main page

आखिर क्यों अलग-अलग जॉनर की फिल्में करते हैं आयुष्मान खुराना, किया खुलासा

Updated 20 August, 2019 11:14:00 PM

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी फिल्म ''ड्रीम गर्ल'' को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। जैसे कि आप जानते ही हैं कि आयुष्मान अपनी अलग तरह की फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। वह बाकियों से कुछ हटकर करते हैं। आयुष्मान ने हाल ही में....

मुंबईः बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। जैसे कि आप जानते ही हैं कि आयुष्मान अपनी अलग तरह की फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। वह बाकियों से कुछ हटकर करते हैं। आयुष्मान ने हाल ही में सर्वश्रेष्ठ एक्टर की श्रेणी में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता है। साल 2018 में आयुष्मान की दो फिल्मों ‘‘अंधाधुन'' और ‘‘बधाई हो'' को उल्लेखनीय सफलता मिली और इस साल ‘‘आर्टिकल 15'' ने धूम मचा दी।
Bollywood Tadka
अब आयुष्मान ‘‘ड्रीम गर्ल'' की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं। उनका कहना है कि 2012 में फिल्म ‘‘विकी डोनर'' से दर्शकों में जगी उम्मीद पर खरा उतरना उनके लिए एक जिम्मेदारी है। 
Bollywood Tadka
आयुष्मान ने इस बीच ‘‘दम लगा के हैशा'' और ‘‘शुभ मंगल सावधान'' जैसी फिल्में भी कीं। उन्होंने कहा ‘‘सफलता इस बात का आश्वासन है कि ऐसी कहानियों को चुन कर मैं सही दिशा में आगे बढ़ रहा हूं जिन्हें स्वीकार करने से पहले दूसरे कलाकार दो बार सोचते हैं। इससे मुझे अलग अलग विषय चुनने की हिम्मत मिलती है। '' 
Bollywood Tadka
उन्होंने कहा ‘‘मैंने जोखिम उठाया और यह तो मैं अपनी पहली फिल्म से ही करता आ रहा हूं। अलग तरह की कहानिया मैंने चुनीं जो दूसरे कलाकार आसानी से स्वीकार नहीं करते। मेरे विचार से यही मेरे लिए सुरक्षा वाली बात है। '' 


 

: Pawan Insha

ayushmann khurranaayushmann-khurrana moviesdreamgirlbollywoodbollywood tadkabollywood top newsbollywood updatesbollywood khabar

loading...