main page

बबीता फोगाट के खिलाफ 'दंगल' में उतरीं स्वरा भास्कर, रेसलर ने करारा जवाब देते हुए कहा-'सबसे आगे जाहिल जमाती ही क्यों...'

Updated 19 April, 2020 11:10:13 AM

इंडियन रेसलर बबीता फोगाट इन दिनों अपने बयानों के लेकर काफी चर्चा में हैं। उन्होंने अपने एक ट्वीट में जमातियों को जाहिल बताते हुए कोरोना वायरस संक्रमण फैलाने का जिम्मेदार ठहराया था। बबीता के इस बयान के बाद काफी बवाल मचा था। इतना ही नहीं बबीता के खिलाफ केस भी दर्ज हुआ।

मुंबई: इंडियन रेसलर बबीता फोगाट इन दिनों अपने बयानों के लेकर काफी चर्चा में हैं। उन्होंने अपने एक ट्वीट में जमातियों को जाहिल बताते हुए कोरोना वायरस संक्रमण फैलाने का जिम्मेदार ठहराया था। बबीता के इस बयान के बाद काफी बवाल मचा था। इतना ही नहीं बबीता के खिलाफ केस भी दर्ज हुआ।

Bollywood Tadka

वहीं अब अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाली स्वरा भास्कर ने एक ट्वीट के जरिए बबीता पर निशाना साधा, जिसके बाद दोनों की बहस हो गई। एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर  एक डाटा शेयर करते हुए बताया कि 9 से 19 मार्च के बीच भारत में कहां-कहां धार्मिक स्थलों पर कितने लोग पहुंचे थे।

Bollywood Tadka

इस डाटा को शेयर करते हुए स्वरा ने लिखा-'बबीता जी यह आंकड़ा भी देखें। क्या इन लाखों भक्तगण के कोरोना टेस्ट हुए हैं?  कृपया, इसपर भी टिप्पणी दें। और तबलिगी जमात के प्रोग्राम को दिल्ली पुलिस ने इजाजत क्यों दी? यह सवाल भी उठाएं, बाकी आपके फैन तो हम हैं ही।'
 वहीं स्वरा के इस ट्वीट पर बबीता ने जवाब देते हुए लिखा-'मेरी फैन- मेरी बहन स्वरा भास्कर! बहन.... 135 करोड़ के हमारे राष्ट्र में महामारी से बचाव के रेस्क्यू प्रयास और टेस्ट सरकार की तरफ से जारी हैं। दिल्ली से तो लाखों मजदूर भी बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए निकले पर कोरोना संक्रमण को फैलाने में सबसे आगे जाहिल जमाती ही क्यों ???'

Bollywood Tadka

बता दें कि अपने खिलाफ केस केस दर्ज होने के बाद बबीता ने एक वीडियो जारी कर कहा था। इस वीडियो में भी वह ट्वीट में कही गई अपनी बात पर कायम हैं। बबीता ने वीडियो में कहा- 'कुछ लोग सोशल मीडिया पर गलत-गलत मैसेज करने लगे, गालियां देने लगे और फोन करके धमकी देने लगे हैं, मैं उनसे कहना चाहूंगी कि मैं अपने ट्वीट पर कायम हूं, जिन्हें सच सुनने में समस्या है वे अपने आप में सुधार लाकर सच सुनने की आदत डाल लें।जो लोग धमकी दे रहे हैं, उन लोगों को कह रही हूं कि कान खोलकर सुन लो। दिमाग में बैठा लो। मैं कोई जायरा वसीम नहीं हूं, जो तुम्हारी धमकियां सुनकर घर बैठ जाउंगी। मैं बबीता फोगाट हूं, देश के लिए लड़ी हूं और ऐसे ही लड़ती रहूंगी।

 

ये है मामला

भारत में कोरोना के बढ़ रहे मामलों पर स्टार पहलवान और बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने बीते दिनों तबलीगी जमात को लेकर एक ट्वीट किया था, जिस पर काफी हल्ला हुआ था। महिला पहलवान ने ट्वीट किया- 'कोरोना वायरस भारत की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी समस्या है। जमाती अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है।' उनके इस ट्वीट के बाद बबाल मच गया और ट्विटर पर #Suspendbabitaphogat होने लगा।

: Smita Sharma

babita phogatreplyswara bhaskarreactiontablighi jamaatcoronaviruslockdownbollywood newsBollywood News and GossipBollywood Celebrity News

loading...