बेला हदीद हॉलीवुड की सुपरस्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वहीं उनकी बहन और एक्ट्रेस गीगी हदीद भी फैशन के मामले में उनसे कम नही हैं। दोनों बहने अपने स्टाइिलश लुक से लोगों को मात देती हैं। बीते बुधवार हदीद सिस्टर्स को न्यू यॉर्क सिटी में स्पॉट किया गया, जहां उनकी तस्वीरें मीडिया के कैमरे में कैद हो गईं, जो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
01 Sep, 2022 04:58 PMबॉलीवुड तड़का टीम. बेला हदीद हॉलीवुड की सुपरस्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वहीं उनकी बहन और एक्ट्रेस गीगी हदीद भी फैशन के मामले में उनसे कम नही हैं। दोनों बहने अपने स्टाइिलश लुक से लोगों को मात देती हैं। बीते बुधवार हदीद सिस्टर्स को न्यू यॉर्क सिटी में स्पॉट किया गया, जहां उनकी तस्वीरें मीडिया के कैमरे में कैद हो गईं, जो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।

लुक की बात करें तो इस दौरान 25 की बेला व्हाइट पफी जैकेट के साथ टमी रिवीलिंग शॉर्ट स्कर्ट में नजर आईं।

इस लुक को उन्होंने व्हाइट सॉक्स और ब्राउन शूज के साथ टीम-अप किया। चेहरे पर ब्लैक गॉग्लस और खुले बालों में बेला का अंदाज देखते ही बन रहा है।

वहीं उनकी बहन गीगी हदीद रेड कलर के आउटफिट में स्टनिंग लग रही हैं। चेहरे पर गॉग्लस और बन से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया है। एक साथ दोनों बहनों का ये अंदाज देखते ही बन रहा है।

बता दें, बेला और गीगी हदीद दोनों सोशल मीडिया की दुनिया में भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी बोल्ड तस्वीरों से लोगों को दीवाना बनाती रहती हैं।
