टीवी रियालिटी शो ''बिग बाॅस ओटीटी'' इस जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है। इस घर में कौन दोस्त है, कौन दुश्मन, इसका पता भी नहीं चल पा रहा है। संडे के वार में भी काफी धमाल देखने को मिला। एक तरफ जहां देवोलीना भट्टाचार्य और रश्मि देसाई ने कंटेस्टेंट के साथ खूब मस्ती की। वहीं दिव्या अग्रवाल के लिए ये संडे के वार काफी स्पेशल रहा।
13 Sep, 2021 01:19 PMमुंबई: टीवी रियालिटी शो 'बिग बाॅस ओटीटी' इस जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है। इस घर में कौन दोस्त है, कौन दुश्मन, इसका पता भी नहीं चल पा रहा है। संडे के वार में भी काफी धमाल देखने को मिला। एक तरफ जहां देवोलीना भट्टाचार्य और रश्मि देसाई ने कंटेस्टेंट के साथ खूब मस्ती की। वहीं दिव्या अग्रवाल के लिए ये संडे के वार काफी स्पेशल रहा।

'बिग बॉस' ओटीटी में वरुण सूद ने सरप्राइज एंट्री मारी और उन्हें सामने देखकर दिव्या अग्रवाल काफी इमोशनल हो गईं। वरुण सूद ने शो में एंट्री मारते ही सभी कंटेस्टेंट्स से कुछ ना कुछ कहा और उसके बाद उन्होंने दिव्या अग्रवाल पर खूब प्यार भी बरसाया।

कई हफ्ते के बाद वरुण सूद को अपनी आंखों के सामने देखकर दिव्या अग्रवाल काफी इमोशनल हुईं। वह एकटक वरुण को निहारती रहीं।

इसके बाद शीशे की दीवार से सटक लिपलाॅक किया।

करण जौहर ने भी की तारीफ
शो की शुरुआत से ही देखा गया है कि हर वीकेंड किसी ना किसी बहाने करण दिव्या पर बरते आए हैं। लेकिन कल रात करण जौहर ने भी उनकी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा दिव्या एकमात्र ऐसी कंटेस्टेंट हैं जो बिना किसी कनेक्शन के इस शो में आगे आई हैं।