main page

1 दिन में साढ़े चार लाख डॉलर कमाने वाली काइली जेनर ने अपने मेकअप आर्टिस्ट की सर्जरी के लिए मांगा दान,लोग बोले-'लानत है तुम पर'

Updated 23 March, 2021 08:27:11 AM

बिजनसवुमन काइली जेनर अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में रहती हैं। उनका बोल्ड लुक तो हमेशा ही सुर्खियों में रहता है। लेकिन इस बार काइली लोगों को निशाने पर आ गई है और  उनके ट्रेंड होने की वजह दिलचस्प और चौंकाने वाली है। दरअसल, काइली जेनर ने अपने मेकअप आर्टिस्ट की सर्जरी के लिए अपने फैंस से पैसे दान देने की अपील की। उनकी इस अनाउसमैंट के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया।

मुंबई: बिजनसवुमन काइली जेनर अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में रहती हैं। उनका बोल्ड लुक तो हमेशा ही सुर्खियों में रहता है। लेकिन इस बार काइली लोगों को निशाने पर आ गई है और  उनके ट्रेंड होने की वजह दिलचस्प और चौंकाने वाली है। दरअसल, काइली जेनर ने अपने मेकअप आर्टिस्ट की सर्जरी के लिए अपने फैंस से पैसे दान देने की अपील की। उनकी इस अनाउसमैंट के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। 

Bollywood Tadka

रिपोर्ट्स के मुताबिक, काइली जेनर ने सर्जरी के लिए 5 हजार डॉलर दिए हैं और सर्जरी के लिए 60 हजार डॉलर की जरूरत है।  अरबपति होने के बावजूद काइली जेनर का मेकअप आर्टिस्ट की सर्जरी के लिए फैंस से पैसे दान करने की अपील करना लोगों को कुछ रास नहीं आया। उन्होंने काइली को लेकर कई करह के ट्वीट किए। आइए डालते हैं ट्वीट्स पर एक नजर 

Bollywood Tadka

 

 एक यूजर ने लिखा-'एक ऐसे अरबपति की तुलना करें जो एक दिन में साढ़े चार लाख डॉलर कमाता है और अपने दोस्त की जिंदगी बचाने के लिए 60 हजार डॉलर देने के लिए तैयार नहीं है। काइली जेनर पर लानत है।'

एक अन्य यूजर ने लिखा- 'अजीब लोग अरबपति काइली जेनर का बचाव करते नजर आते हैं जो एक दिन साढ़े चार लाख डॉलर कमाती हैं और वह अपने मेकअप आर्टिस्ट की सर्जरी के लिए 60 हजार डॉलर दान देने की अपील करती हैं जबकि वह 10 सेकंड से कम समय में भुगतान कर सकती हैं।'

 

Bollywood Tadka

 

 एक अन्य यूजर ने लिखा-काइली जेनर के लिए सम्मान खत्म हो गया है क्योंकि जो लड़की आसानी से 60 हजार डॉलर चुका सकती है लेकिन इसके बजाए वह फैंस से दान देने के लिए कहती है।
 

Bollywood Tadka

एक यूजर ने लिखा-'काइली जेनर लोगों से फंड देने के लिए कहती हैं क्योंकि उनका मेकअप आर्टिस्ट एक कार दुर्घटना में घायल हो गया। वह जिस पजामे में जगी थीं, शायद उसकी कीमत 60 हजार रुपए है।'
 

Content Writer: Smita Sharma

billionaireKylie jennerdonationsmakeup artistsurgerytrolledHollywood NewsLatest Hollywood NewsHollywood Celebrity NewsHollywood Cinema GossipToday Top Hollywood News

loading...