बी-टाउन कपल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर अपनी लाडली देवी संग इन दिनों पेरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं। कपल अपनी बेटी की परवरिश पर खूब ध्यान दे रहा है और उसकी हर खुशी का ख्याल रख रहा है। इसी बीच बिपाशा-करण ने अपनी लाडली के लिए एक नई लग्जरी कार खरीदी है और इसकी झलकियां फैंस के साथ शेयर की हैं।
30 May, 2023 10:54 AMबॉलीवुड तड़का टीम. बी-टाउन कपल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर अपनी लाडली देवी संग इन दिनों पेरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं। कपल अपनी बेटी की परवरिश पर खूब ध्यान दे रहा है और उसकी हर खुशी का ख्याल रख रहा है। इसी बीच बिपाशा-करण ने अपनी लाडली के लिए एक नई लग्जरी कार खरीदी है और इसकी झलकियां फैंस के साथ शेयर की हैं।
बिपाशा बसु ने इंस्टाग्राम पर वीडियो और तस्वीरें शेयर कर अपने कार कलेक्शन में शामिल की गई नई कार की झलक दिखाई है। इस खुशी को कपल ने केक काटकर मनाया। वीडियो शेयर कर बिपाशा बसु ने कैप्शन में लिखा-"देवी की नई राइड। दुर्गा दुर्गा। इसे और स्पेशल बनाने के लिए आपका शुक्रिया ऑडी।"

इसके अलावा बिपाशा ने इंस्टा स्टोरी पर कार की कुछ और झलकियां भी शेयर की हैं। एक स्टोरी में करण को अपनी नई लग्जरी कार के सामने नारियल फोड़ते हुए देखा जा सकता है। वहीं एक फोटो में करण अपनी बिटिया को गोद में लिए कार राइड का लुत्फ उठा रहे हैं।

एक स्टोरी में शेयर कर बिपाशा ने लिखा- "देवी के लिए इस प्यारे तोहफे को लेकर आपका शुक्रिया ऑडी।"

बता दें, करण-बिपाशा ने अपने कार कलेक्शन में 'ऑडी क्यू 7' कार शामिल की है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस कार की मार्केट प्राइस करीब 84.70 लाख रुपये से 92.30 लाख रुपये तक जाती है।