main page

लाडली के नन्हें कदमों के साथ खेलती नजर आईं बिपाशा, फोटो शेयर कर बोलीं- 'देवी की मां होना जिंदगी का सबसे खूबसूरत रोल'

Updated 04 February, 2023 02:43:03 PM

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर इन दिनों अपनी लाडली बिटिया देवी संग पेरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं। बेटी संग अपने हर दिन को कपल खास दिन की तरह बिताता है। इसी बीच हाल ही में बिपाशा ने देवी संग टाइम स्पैंड करते की अपनी एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है।

बॉलीवुड तड़का टीम. बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर इन दिनों अपनी लाडली बिटिया देवी संग पेरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं। बेटी संग अपने हर दिन को कपल खास दिन की तरह बिताता है। इसी बीच हाल ही में बिपाशा ने देवी संग टाइम स्पैंड करते की अपनी एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है।


बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी तस्वीर शेयर की जिसमें वह देवी के पैर अपने चेहरे पर लगाकर खेलती नज़र आ रही हैं। फोटो शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा, "मेरी जिंदगी की सबसे खूबसूरत भूमिका… देवी की मां होना ❤️ दुर्गा दुर्गा धन्यवाद. देवी की विवि मेरे ऐसे खूबसूरत पलों को कैद करने के लिए धन्यवाद #मातृत्व #blessed #grateful #monkeylove #memoriesforlife"

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bipasha Basu (@bipashabasu)


फैंस एक्ट्रेस के इस पोस्ट को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

 

 


बता दें, बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने 2016 में शादी रचाई थी। शादी के 6 साल बाद कपल ने 12 नवंबर, 2022 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया, जिसका नाम उन्होंने ‘देवी बसु सिंह ग्रोवर’ रखा है।
 

Content Writer: suman prajapati

Bipasha BasuplayingDevisharedcute photoBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...