main page

कोई खुश तो कोई नाराज, महाराष्ट्र में हुए उलटफेर पर बॉलीवुड ने दिया मिला-जुला रिएक्शन

Updated 23 November, 2019 04:15:28 PM

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद चल रही जबरदस्त उठापठक आख़िरकार आज थम गई। नतीजे आने के करीब एक महीने बाद भारतीय जनता पार्टी ने रातोंरात बड़ा उलटफेर कर दिया। शनिवार की सुबह NCP के साथ गठबंधन करते हुए बीजेपी ने सरकार बना ली। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जबकि अजीत पवार डिप्टी सीएम बने

बॉलीवुड तड़का डेस्क। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद चल रही जबरदस्त उठापठक आख़िरकार आज थम गई। नतीजे आने के करीब एक महीने बाद भारतीय जनता पार्टी ने रातोंरात बड़ा उलटफेर कर दिया। शनिवार की सुबह NCP के साथ गठबंधन करते हुए बीजेपी ने सरकार बना ली। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जबकि अजीत पवार डिप्टी सीएम बने। इस बड़े राजनीतिक उलटफेर को लेकर बॉलीवुड से भी रिएक्शन आने लगे। एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान, जो लगभग हर करेंट मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात रखते हैं, उन्होंने भी ट्वीट करके अपनी बात रखी है। ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

Bollywood Tadka, Bollywood On Maharashtra Election
कमाल आर खान ने इस उलटफेर को लेकर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, 'एक बार फिर साबित हो गया कि जनता सबसे बड़ी मूर्ख है और लोकतंत्र में उसकी जीरो अहमियत है। जो लोग बीजेपी के विरोध में थे, उन्होंने एनसीपी को वोट दिया था लेकिन राज अब भी बीजेपी करेगी। इसी वजह से मैं वोट डालने नहीं जाता, मैं किसी के द्वारा खुद को बेचना नहीं चाहता।'

Bollywood Tadka, Bollywood On Maharashtra Election

वहीं दूसरी तरफ एक्टर जावेद जाफरी ने इस मुद्दे को लेकर ट्वीट करते हुए कहा, 'मैं चुनाव के बाद अपना वोट बदलना चाहता हूं, क्या मैं ये कर सकता हूं? अगर नहीं तो चुनाव के बाद नेता अपनी पार्टी कैसे बदल लेते हैं?' इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'ऐसा सवाल जिसका कोई जवाब नहीं है।' 

Bollywood Tadka, Bollywood On Maharashtra Election

फिल्म मेकर अशोक पंडित ने लिखा- 'चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजित पवार को बधाई। यह उनको राजनीति के मामलों में मेच्योर साबित करता है। किसी को अपनी पार्टी में चाणक्य की जरूरत है, संजय राउत की नहीं।'

Bollywood Tadka, Bollywood On Maharashtra Election


मशहूर फिल्म डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने भी देवेंद्र फणनवीस के शपथ लेने से पहले ट्वीट किया। उन्होंने व्यंग करते हुए लिखा- 'मेरा ड्राइवर मुझसे कह रहा है- ‘सर कार बन तो गयी है, पर टिक टिक टिक टिक की आवाज आ रही है, टाइम बम तो नहीं लगा दिया किसी ने?’

Bollywood Tadka, Bollywood On Maharashtra Election

एक्टर परेश रावल ने ट्वीट किया- 'अब से 23 नवंबर को हास्य दिवस के तौर पर मनाना चाहिए।'

Bollywood Tadka, Bollywood On Maharashtra Election

एक्टर तुषार कपूर ने रिएक्शन देते हुए ट्वीट किया- 'आज जो कुछ भी हो रहा है वो किसी धमाके से कम नहीं है।' तुषार ने अमित शाह की एक तस्वीर भी शेयर की। इस तस्वीर पर लिखा है- 'तुम सब मिलकर ट्रेलर दिखाओ, मैं तुम्हें पिक्चर दिखाऊंगा।' 

Edited By: Akash sikarwar

Maharashtra ElectionSarkarBollywood On MaharashtraBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsCelebrity NewsEntertainment News

loading...