main page

'आंखों में आंसू हैं लेकिन आपके आभारी' विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर सेलिब्रिटीज ने दिया रिएक्शन

Updated 16 January, 2022 11:52:07 AM

क्रिकेटर विराट कोहली ने शनिवार शाम अचानक टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया। वह टी-20 और वनडे की कप्तानी पहले ही छोड़ चुके हैं। वहीं ओडीआई और टी20आई के लिए एक ही कप्तान रखने के फैसले के बाद उन्हें ओडीआई के कप्तान के पद से हटा दिया गया था। विराट के इस फैसले से उनके फैंस को काफी बड़ा झटका लगा। विराट ने अपने संदेश में लिखा है कि उन्होंने हमेशा अपना 120 फीसदी देने की कोशिश की। उन्होंने इस सफर में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं लेकिन किसी ने कोशिश करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। विराट के इस पोस्ट पर

मुंबई: क्रिकेटर विराट कोहली ने शनिवार शाम अचानक टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया। वह टी-20 और वनडे की कप्तानी पहले ही छोड़ चुके हैं। वहीं ओडीआई और टी20आई के लिए एक ही कप्तान रखने के फैसले के बाद उन्हें ओडीआई के कप्तान के पद से हटा दिया गया था।

Bollywood Tadka

विराट के इस फैसले से उनके फैंस को काफी बड़ा झटका लगा। विराट ने अपने संदेश में लिखा है कि उन्होंने हमेशा अपना 120 फीसदी देने की कोशिश की। उन्होंने इस सफर में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं लेकिन किसी ने कोशिश करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। विराट के इस पोस्ट पर खेल जगत के दिग्गजों के साथ बॉलीवुड और टीवी स्टार्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी। 

 


सुनील शेट्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'ऐ कैप्टन। शुक्रिया। पसीने, खून, खुशी के आंसू और हमें दुनिया में अथक विजयी शक्ति बनाने के लिए। हमें नंबर 1 बनाने के लिए। आंखों में आंसू हैं, लेकिन आपके आभारी हैं। भारत के लिए जीतते रहो।'

 स्वरा भास्कर ने भी विराट कोहली के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा-'विराट आप सही मायनों में एक लीडर हैं।'

 

विवेक ओबेरॉय ने लिखा-'दुनिया की #1 टेस्ट टीम और विदेशों में सीरीज जीतने की एक अद्भुत आदत बनाने वाली यह एक असाधारण यात्रा रही है, लेकिन वो कहते हैं न, सभी अच्छी चीजें एक दिन खत्म हो जाती हैं। यहां आपके लिए, कप्तान किंग कोहली, अब अपने बल्ले को उठाइए और नई ऊचाइयों को छुइए।'

 

रितेश देशमुख ने लिखा-'इस बता में कोई आश्चर्य नहीं कि उन्हें किंग कोहली कहते हैं। आपकी कप्तानी में, भारत महान ऊंचाइयों पर पहुंची, प्रिय विराट कोहली हमें इतना गौरवान्वित करने के लिए धन्यवाद। कोहली के लिए भारत का दिल धड़कता है।'

 

अर्जुन रामपाल ने विराट के इस फैसले पर दुख जताया । उन्होंने लिखा-'क्यों यार? विराट आप एक अद्भुत कप्तान हैं और आपने हमारे देश की इतनी अच्छी सेवा की है। मुझे आशा है कि यह निर्णय अल्पकालिक होगा। फिर भी, हम आपके निर्णय का सम्मान करते हैं। सभी अविश्वसनीय यादों के लिए धन्यवाद।'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

रणवीर सिंह ने लिखा-'राजा हमेशा राजा रहेगा।' 

 


विराट ने अपने नोट में लिखा था-'मैंने सात साल की मेहनत, और संघर्ष से टीम को सही दिशा में ले जाने की कोशिश कीं। मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ किया है। और मैंने अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी। हर चीज को कभी न कभी रुकना होता है। और मेरे लिए भारत की टेस्ट कप्तानी को छोड़ने का यही वक्त है। इस सफर में कई उतार-चढ़ाव आए हैं, लेकिन मेरी कोशिशों और भरोसे में कभी कमी नहीं आई।' 
 

Content Writer: Smita Sharma

virat kolhileavingcaptaincytest cricketSunil Shettyritesh deshmukhBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity

loading...