main page

सीता-रावण पर विवादित बयान देकर कानूनी पचड़े में फंसे सैफ,दिल्ली में दर्ज हुआ केस

Updated 08 December, 2020 03:37:39 PM

''रामायण'' पर बन रही फिल्म  ''आदिपुरुष'' में रावण का किरदार निभाने वाले एक्टर सैफ अली खान कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। दरअसल, हाल ही में फिल्म को लेकर दिए गए इंटरव्यू में सैफ अली खान ने रावण द्वारा किया गया सीता के अपहरण को जायज ठहराया था।

मुंबई: 'रामायण' पर बन रही फिल्म  'आदिपुरुष' में रावण का किरदार निभाने वाले एक्टर सैफ अली खान कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। दरअसल, हाल ही में फिल्म को लेकर दिए गए इंटरव्यू में सैफ अली खान ने रावण द्वारा किया गया सीता के अपहरण को जायज ठहराया था।

Bollywood Tadka

इसके बाद  सैफ के खिलाफ दिल्ली में मुकदमा दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ यह केस विश्व हिन्दू महासंघ के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राजेश तोमर ने दर्ज करवाया। राजेश तोमर ने दर्ज करवाई अपनी शिकायत में कहा कि जानबूझकर सैफ अली खान यह टिप्पणी की है। राजेस तोमर ने आगे कहा कि एक्टर के दिए इस बयान से करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है। वहीं इस बयान के बाद से समाज में शांति भंग हो सकती है। 

Bollywood Tadka

बता दें एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में सैफ ने कहा था कि लंकेश का किरदार बुरा नहीं बल्कि एंटरटेनिंग और मानवीय दिखाया गया है। सैफ ने कहा था-'इसमें दिखाया जाएगा कि सीता का अपहरण और राम के साथ युद्ध जायज था क्योंकि लक्ष्मण ने रावण की बहन सूर्पनखा की नाक काटी थी।'

Bollywood Tadka

हालांकि विवाद बढ़ता देख सैफ ने स्टेटमेंट जारी कर माफी भी मांगी थी। जिसमें उन्होंने कहा था- 'मुझे खबर मिली है कि इंटरव्यू में मेरे दिए गए बयान के कारण लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। मेरा यह इरादा कभी नहीं था। मैं सभी से ईमानदारी से माफी मांगता हूं और अपने दिए बयान को वापिस लेता हूं। मेरे लिए भगवान राम हमेशा से धार्मिकता और वीरता के प्रतीक रहे हैं।'


 

: Smita Sharma

saif ali khancaseobjectionable statementravansitaBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...