main page

सलाखों के पीछे 'अंदाज अपना-अपना' के निर्देशक राजकुमार संतोषी, चेक बाउंस मामले में कोर्ट ने सुनाई 1 साल की सजा

Updated 04 April, 2022 09:14:55 AM

बॉलीवुड के जाने-ंमाने लेखक और निर्देशक राजकुमार संतोषी को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर हैं कि राजकोट की एक अदालत ने चेक वापसी मामले में राजकुमार संतोषी को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई है। राजकुमार संतोषी के खिलाफ वरिष्ठ दीवानी न्यायाधीश एनएच वासवेलिया की अदालत ने एक साल जेल की सजा सुनाई है और 60 दिनों के भीतर मुआवजा देने का आदेश दिया।

मुंबई: बॉलीवुड के जाने-ंमाने लेखक और निर्देशक राजकुमार संतोषी को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर हैं कि राजकोट की एक अदालत ने चेक वापसी मामले में राजकुमार संतोषी को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई है।

Bollywood Tadka

राजकुमार संतोषी के खिलाफ वरिष्ठ दीवानी न्यायाधीश एनएच वासवेलिया की अदालत ने एक साल जेल की सजा सुनाई है और 60 दिनों के भीतर मुआवजा देने का आदेश दिया। उन पर दो अलग-अलग मामलों में 22 लाख रुपए के चेक बाउंस होने का आरोप लगाया गया है। कोर्ट ने यह भी कहा है कि अगर वह 2 महीने में रकम नहीं चुकाते हैं तो उन्हें एक साल और जेल में रहना होगा।

Bollywood Tadka

क्या है पूरा मामला?

राजकुमार संतोषी और राजकोट के अनिलभाई धनराजभाई जेठानी के बीच लेन-देन किया गया था। इसके चलते साढ़े 22 लाख रुपए के लिए तीन अलग-अलग चेक दिए गए थे हालांकि तीनों चेक बाउंस होने के चलते अनिल जेठानी ने पैसों के लिए केस कर दिया। इसके बाद अनिल जेठानी ने राजकुमार संतोषी को कानूनी नोटिस भिजवाई। राजकुमार संतोषी ने नोटिस का जवाब नहीं दिया, जिसके बाद सेक्शन 138 की धारा के अंतर्गत राजकुमार संतोषी के खिलाफ केस चला।

Bollywood Tadka

 

खुद पर लगे आरोपों पर निर्माता का बयान

इस पूरे मामले पर राजकुमार संतोषी ने अपीन राय रखी है। एक इंग्लिश वेबसाइट के बात करते हुए उन्होंने कहा-मैं सेलिब्रिटी होने का हर्जाना भुगत रहा हूं। हमें टारगेट करना आसान होता है। मुझे न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है। हम मामले में अपील करेंगे। राजकुमार संतोषी ने यह दावा किया कि वादी ने ब्लैंक चेक का दुरुपयोग किया है जबकि उन्होंने पैसे लौटा दिए हैं और किसी भी प्रकार का लेनदेन बाकी नहीं है। इसके बाद कोर्ट ने बैंक अधिकारियों को गवाह के लिए बुलाया और उन्होंने शिकायतकर्ता का पक्ष लिया।

राजकुमार संतोषी बॉलीवुड के जाने-ंमाने लेखक और निर्देशक हैं। वह  घायल, पुकार, अंदाज अपना-अपना जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।


 

Content Writer: Smita Sharma

Rajkumar Santoshicheque returns casesJailBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity

loading...