साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी को लेकर बीते दिनों खबर सामने आई थी उन्हें कैंसर हो गया और इलाज के कारण बच गए। एक्टर को कैंसर होने की खबर से उनके फैंस काफी भी टेंशन में आ गए थे। ऐसे में अब चिरंजीवी ने सच्चाई बताई है और खबरें फैलाए जाने पर गुस्सा भी जाहिर किया है।
04 Jun, 2023 04:06 PMबॉलीवुड तड़का टीम. साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी को लेकर बीते दिनों खबर सामने आई थी उन्हें कैंसर हो गया और इलाज के कारण बच गए। एक्टर को कैंसर होने की खबर से उनके फैंस काफी भी टेंशन में आ गए थे। ऐसे में अब चिरंजीवी ने सच्चाई बताई है और खबरें फैलाए जाने पर गुस्सा भी जाहिर किया है।

शनिवार शाम चिरंजीवी ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा, 'कुछ समय पहले एक कैंसर सेंटर का उद्घाटन करते वक्त मैंने बताया था कि कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाना जरूरी है। मैंने आपसे कहा था कि अगर आप रेगुलर मेडिकल टेस्ट करवाएं तो कैंसर से बच सकते हैं। मैं अलर्ट था और मैंने कोलोन स्कोप टेस्ट करवाया। मैंने कहा था कि नॉन-कैंसर पॉलिप्स डिटेक्ट हुए थे और उन्हें निकाल दिया गया। मैंने कहा था कि अगर मैं टेस्ट नहीं करवाता तो यह कैंसर बन जाता। इसलिए हर किसी को सावधानी बरतनी चाहिए और टेस्ट करवाने चाहिए। मैंने सिर्फ इतना ही कहा था।'
एक्टर ने आगे लि, 'लेकिन कुछ मीडिया ऑर्गनाइजेशन ने इसे ठीक से नहीं समझा और 'मुझे कैंसर हो गया' और 'मैं इलाज के कारण बच गया' जैसे पोस्ट लिख डाले। ऐसे पत्रकारों से अपील है कि इस तरह की झूठी खबरें न दें। विषय को समझे बिना बकवास न लिखें। इस वजह से बहुत से लोग डरे हुए हैं और आहत हैं।'
चिरंजीवी के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस ने अब राहत की सांस ली है।

वहीं काम की बात करें तो एक्टर जल्द ही भोला शंकर की मूवी में नजर आएंगे।