main page

कैंसर होने की झूठी खबरें फैलाने पर मीडिया पर भड़के चिरंजीवी, बोले- 'समझे बिना बकवास न लिखें'

Updated 04 June, 2023 04:06:07 PM

साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी को लेकर बीते दिनों खबर सामने आई थी उन्हें कैंसर हो गया और इलाज के कारण बच गए। एक्टर को कैंसर होने की खबर से उनके फैंस काफी भी टेंशन में आ गए थे। ऐसे में अब चिरंजीवी ने सच्चाई बताई है और खबरें फैलाए जाने पर गुस्सा भी जाहिर किया है।

बॉलीवुड तड़का टीम. साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी को लेकर बीते दिनों खबर सामने आई थी उन्हें कैंसर हो गया और इलाज के कारण बच गए। एक्टर को कैंसर होने की खबर से उनके फैंस काफी भी टेंशन में आ गए थे। ऐसे में अब चिरंजीवी ने सच्चाई बताई है और खबरें फैलाए जाने पर गुस्सा भी जाहिर किया है। 


शनिवार शाम चिरंजीवी ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा, 'कुछ समय पहले एक कैंसर सेंटर का उद्घाटन करते वक्त मैंने बताया था कि कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाना जरूरी है। मैंने आपसे कहा था कि अगर आप रेगुलर मेडिकल टेस्ट करवाएं तो कैंसर से बच सकते हैं। मैं अलर्ट था और मैंने कोलोन स्कोप टेस्ट करवाया। मैंने कहा था कि नॉन-कैंसर पॉलिप्स डिटेक्ट हुए थे और उन्हें निकाल दिया गया। मैंने कहा था कि अगर मैं टेस्ट नहीं करवाता तो यह कैंसर बन जाता। इसलिए हर किसी को सावधानी बरतनी चाहिए और टेस्ट करवाने चाहिए। मैंने सिर्फ इतना ही कहा था।'

 

एक्टर ने आगे लि, 'लेकिन कुछ मीडिया ऑर्गनाइजेशन ने इसे ठीक से नहीं समझा और 'मुझे कैंसर हो गया' और 'मैं इलाज के कारण बच गया' जैसे पोस्ट लिख डाले। ऐसे पत्रकारों से अपील है कि इस तरह की झूठी खबरें न दें। विषय को समझे बिना बकवास न लिखें। इस वजह से बहुत से लोग डरे हुए हैं और आहत हैं।'

चिरंजीवी के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस ने अब राहत की सांस ली है। 

 

वहीं काम की बात करें तो एक्टर जल्द ही भोला शंकर की मूवी में नजर आएंगे।

Content Writer: suman prajapati

Chiranjeevifuriousmediaspreadingfalse newscancerBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...