main page

सामने आईं 'चक दे इंडिया' की कोमल चौटाला की हल्दी की तस्वीरें, भरी महफिल में ध्रुवादित्य ने पहनाई रिंग, पहाड़ी टोपी पहन थिरकीं चित्राशी

Updated 04 February, 2023 02:13:14 PM

फिल्म 'चक दे इंडिया' में 'कोमल चौटाला' के रूप में पहचान बनाने वाली एक्टर चित्राशी रावत आज शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। चंद घंटों में एक्ट्रेस   ध्रुवादित्य संग सात फेरे लेकर हमेशा-हमेशा के लिए उनकी हो जाएंगी। इसी बीच दोनों के प्री वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आए है

बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म 'चक दे इंडिया' में 'कोमल चौटाला' के रूप में पहचान बनाने वाली एक्टर चित्राशी रावत आज शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। चंद घंटों में एक्ट्रेस   ध्रुवादित्य संग सात फेरे लेकर हमेशा-हमेशा के लिए उनकी हो जाएंगी। इसी बीच दोनों के प्री वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। आप भी डालें इन पर एक नजर...

Bollywood Tadka

 

हल्दी सेरेमनी
हल्दी सेरेमनी की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि चित्राशी और ध्रुवादित्य एक दूसरे के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। दोनों एक दूसरे को मल-मलकर कर हल्दी लगा रहे हैं।

Bollywood Tadka

 

मेहंदी सेरेमनी में किया डांस


चित्राशी अपनी मेहंदी की रस्म के दौरान पहाड़ी टोपी पहनकर जमकर थिरकीं। इस दौरान वह साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आईं।

 

Bollywood Tadka

 

रिंग सेरेमनी


शुक्रवार की रात चित्राशी और ध्रवादित्य की रिंग सेरेमनी हुई। भरी महफिल में ध्रूवादित्य ने अपनी सपनों की रानी को रिंग पहनाई। इस दौरान पिंक ड्रेस में बेहद स्टनिंग दिखीं।

Bollywood Tadka

 

बता दें, चित्राशी रावत ने साल 2007 में 'चक दे इंडिया' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था और कोमल चौटाला के किरदार में लोगों का खूब दिल जीता था। चित्राशी को बचपन से ही हॉकी खेलना पसंद था। वह नेशनल लेवल हॉकी प्लेयर भी रही हैं।


  
वहीं, ध्रुवादित्य ने रेडियो जाकी के रूप में अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद वे मुंबई में सेट हो गए। उन्होंने वेब सीरिज के साथ ही कई फिल्मों में भी काम किया।

Content Writer: suman prajapati

chitrashi rawatdhruvadityaPre WeddingFunctionPhotosviralBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...