main page

शाहरुख खान की हीरोइन करने जा रही हैं शादी, इस दिन लेंगी सात फेरे

Updated 03 February, 2023 01:24:10 PM

शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे’ में कोमल चौटाला का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस चित्राशी रावत (Chitrashi Rawat) करने जा रही हैं शादी।

नई दिल्ली। शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे’ में कोमल चौटाला का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस चित्राशी रावत (Chitrashi Rawat) को लेकर एक खास खबर सामने आई है। चित्राशी बहुत जल्द शादी (Chitrashi rawat wedding) के बंधन में बंधने जा रही हैं। खबरों के मुताबिक, एक्ट्रेस बॉयफ्रेंड ध्रुवादित्य भगवानानी (Dhruvaditya Bhagwanani) के साथ सात फेरे लेने वाली हैं। दोनों पिछले 11 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। 

 

शाहरुख खान की हीरोइन करने जा रही हैं शादी
बता दें कि दोनों 4 फरवरी को बिलासपुर में शादी रचाएंगे। इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने खुद अपने हालिया इंटरव्यू के दौरान किया। चित्राशी ने कहा कि हम दोनों बेहद सिंपल तरीके से शादी करके पैसे बचाना चा रहे थे और ट्रैवल का सोचा था। हम दोनों का प्लान था कि देहरादुन में कोर्ट मैरिज करें, लेकिन परिवार वालों की वजह से ऐसा मूमकिन नहीं हो पाया।

 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Chitrashi Rawat (@chitrashi)

 

परिवार वालों ने कहा कि ये सभी चीजें एक ही बार होती हैं, तो अब हम यहां है। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि हम दोनों ही इस शादी को एक सेलिब्रेशन के रूप में देख रहे हैं। 

Content Editor: Sonali Sinha

Chitrashi rawatfilm chak dedhruvaditya bhagwanichitrashi rawat wedding

loading...