main page

सलमान खान को मुंबई कोर्ट से मिली राहत, 'हिट एंड रन' केस पर बने गेम 'Selmon Bhoi' पर कोर्ट ने लगया बैन

Updated 08 September, 2021 07:58:46 AM

बाॅलीवुड एक्टर सलमान खान को मुंबई कोर्ट हाल ही में एक राहत मिली है। मुंबई की एक अदालत ने ''सेलमोन भोई'' नामक एक ऑनलाइन मोबाइल गेम पर अस्थायी रूप से पाबंदी लगा दी है, जो कथित तौर पर ''हिट एंड रन'' की एक घटना पर आधारित है।  सिविल कोर्ट के न्यायाधीश के. एम. जायसवाल ने सोमवार को आदेश जारी किया था जिसकी प्रति मंगलवार को प्राप्त हुई।

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सलमान खान को मुंबई कोर्ट हाल ही में एक राहत मिली है। मुंबई की एक अदालत ने 'सेलमोन भोई' नामक एक ऑनलाइन मोबाइल गेम पर अस्थायी रूप से पाबंदी लगा दी है, जो कथित तौर पर 'हिट एंड रन' की एक घटना पर आधारित है।  सिविल कोर्ट के न्यायाधीश के. एम. जायसवाल ने सोमवार को आदेश जारी किया था जिसकी प्रति मंगलवार को प्राप्त हुई।

Bollywood Tadka

कोर्ट ने गेम बनाने वाली कंपनी पैरोडी स्टूडियोज प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों को गेम तथा एक्टर से जुड़ी किसी भी सामग्री के प्रसार, उसे पेश करने, पुनः पेश करने और फिर से बनाने पर पाबंदी लगा दी। कोर्ट ने गेम के निर्माताओं को गूगल प्ले स्टोर तथा अन्य मंचों से गेम को जल्द से जल्द हटाने का  निर्देश दिया। इस बारे में अदालत ने कहा- 'गेम और उसकी तस्वीरों को देखकर प्रथम दृष्टया में लगता है कि यह वादी (खान) की पहचान से मिलती हैं और उससे जुड़े हिट एंड रन मामले से संबंधित हैं। जब वादी ने इस गेम के निर्माण के लिए अपनी सहमति नहीं दी जो कि उनकी पहचान और उनके खिलाफ मामले से बिल्कुल मिलता-जुलता है तो उनके निजता के अधिकार का निश्चित तौर पर हनन हुआ है और उनकी छवि को भी नुकसान हुआ है।'

Bollywood Tadka


कोर्ट ने यह भी कहा कि गेम के निर्माताओं ने खान की पहचान और लोकप्रियता का आर्थिक लाभ के लिए इस्तेमाल किया। खान ने गेम बनाने वालों के खिलाफ पिछले महीने याचिका दायर की थी। याचिका में कहा गया था कि 'सेलमोन भोई' का उच्चारण, खान के फैंस के बीच लोकप्रिय उनके नाम 'सलमान भाई' से मिलता-जुलता है।

Bollywood Tadka


वहीं गेमिंग कंपनी का दावा है यह गेम काल्पनिक है सिर्फ इस खेल के शुरू में ‘सेलमोन भोई’ को शराब पीकर नशे में गाड़ी चलाते हुए दिखाया गया और बस इस गेम में एनिमेटेड कैरेक्टर संयोग से सलमान खान की तरह दिखाई देता है।  इस मामले में अब अगली सुनवाई 20 सितंबर को होगी।


 

Content Writer: Smita Sharma

Mumbai courtSelmon Bhoigamesalman khanhit and run incidentBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...