ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ की ठगी मामले में फंसी जैकलीन फर्नांडिस को बड़ी राहत मिली है। पटियाला हाउस कोर्ट ने एक्ट्रेस को अंतरिम जमानत दे दी है। कोर्ट ने 50 हजार के निजी मुचकले पर जैकलीन को जमानत दी है।
26 Sep, 2022 01:09 PMबॉलीवुड तड़का टीम. ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ की ठगी मामले में फंसी जैकलीन फर्नांडिस को बड़ी राहत मिली है। पटियाला हाउस कोर्ट ने एक्ट्रेस को अंतरिम जमानत दे दी है। कोर्ट ने 50 हजार के निजी मुचकले पर जैकलीन को जमानत दी है।

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में जैकलीन को तलब किया है। इसके बाद एक्ट्रेस के वकील ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत के लिए याचिका दायर की थी और अब कोर्ट ने एक्ट्रेस को अंतरिम जमानत दे दी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, एडिशनल सेशन जज शैलेंद्र मलिक ने जमानत याचिका पर ईडी से जवाब मांगा है। तब तक एक्ट्रेस की रेगुलर बेल कोर्ट में पेंडिंग रहेगी। कोर्ट ने एक्ट्रेस को 50 हजार रुपये के बॉन्ड पर अंतरिम जमानत दी है और उन्हें चार्जशीट की कॉपी भी मुहैया कराई गई है। मामले में अगली सुनवाई 22 अक्टूबर को होगी।
बता दें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पुलिस अब तक जैकलीन फर्नाडिस से कई बार पूछताछ कर चुकी है। वहीं एक्ट्रेस नोरा फतेही से भी पूछताछ की गई है।