main page

मां बनीं 'क्रैश लैंडिंग ऑन यू' की एक्ट्रेस सन ये-जिन, घर गूंजी नन्हें शहजादे की किलकारी

Updated 28 November, 2022 08:59:40 AM

: बी-टाउन में इस महीने कई स्टार कपल्स के घर खुशियों ने दस्तक दी। आलिया भट्ट-रणबीर कपूर, बिपाशा बसु-करण सिंह ग्रोवर, देबीना बनर्जी-गुरमीत चौधरी जैसे स्टार कपल्स के घर नन्हीं प्रिसेंस की किलकारी गूंजी। वहीं अब एक और स्टार कपल के घर खुशियों ने दस्तक दी है। ये और कोई नहीं बल्कि कोरियन स्टार कपल सन ये-जिनऔर हायन बिन हैं। 'क्रैश लैंडिंग ऑन यू' की एक्ट्रेस सन ये-जिन ने 27 नवंबर को एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया। ये-जिन की एजेंसी ने खबर की पुष्टि की और कहा कि मां और बच्चा दोनों ठीक हैं।

लंदन: बी-टाउन में इस महीने कई स्टार कपल्स के घर खुशियों ने दस्तक दी। आलिया भट्ट-रणबीर कपूर, बिपाशा बसु-करण सिंह ग्रोवर, देबीना बनर्जी-गुरमीत चौधरी जैसे स्टार कपल्स के घर नन्हीं प्रिसेंस की किलकारी गूंजी। वहीं अब एक और स्टार कपल के घर खुशियों ने दस्तक दी है।

Bollywood Tadka

ये और कोई नहीं बल्कि कोरियन स्टार कपल सन ये-जिनऔर हायन बिन हैं। 'क्रैश लैंडिंग ऑन यू' की एक्ट्रेस सन ये-जिन ने 27 नवंबर को एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया। ये-जिन की एजेंसी ने खबर की पुष्टि की और कहा कि मां और बच्चा दोनों ठीक हैं।

Bollywood Tadka

हायन बिन और सन ये-जिन कोरियन वेब सीरीज 'क्रैश लैंडिंग ऑन यू' के कारण बेहद पॉप्‍युलर हैं। वेब सीरीज 'क्रैश लैंडिंग ऑन यू' में दोनों मियां-बीवी लीड रोल में हैं। इस सीरीज में लीड रोल निभाने के बाद ही दोनों ने डेटिंग भी शुरू कर दी थी। बीते साल जनवरी 2021 में दोनों ने अपने रिश्‍ते को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया। 8 महीने की डेटिंग के बाद कपल ने इसी साल 31 मार्च को शादी की थी।

Content Writer: Smita Sharma

Crash Landing on YouSon Ye JinHyun BinblessedBaby BoyHollywood NewsLatest Hollywood NewsHollywood Celebrity NewsHollywood Cinema GossipToday Top Hollywood News

loading...