main page

राज कुंद्रा के केस से जुड़े शिल्पा शेट्टी के तार! आमने-सामने बैठाकर 6 घंटे तक की पूछताछ

Updated 24 July, 2021 08:38:12 AM

बाॅलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में जेल की हवा खा रहे हैं।  23 जुलाई को अदालत में पेशी के दौरान मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके बाद कोर्ट ने राज कुंद्रा की जमानत याचिका रोक दी और उन्हें 27 जुलाई तक  पुलिस कस्टडी में भेज दिया गय

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में जेल की हवा खा रहे हैं।  23 जुलाई को अदालत में पेशी के दौरान मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके बाद कोर्ट ने राज कुंद्रा की जमानत याचिका रोक दी और उन्हें 27 जुलाई तक  पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया। वहीं  कारोबारी राज कुंद्रा को गिरफ्तार किए जाने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को शिल्पा शेट्टी का बयान दर्ज किया।

Bollywood Tadka

शाम को मुंबई पुलिस राज कुंद्रा को लेकर शिल्पा शेट्टी के घर पहुंची और दोनों को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ की जो 6 घंटे तक चली। राज कुंद्रा के अश्लील फिल्मों के पुलिस ने शिल्पा शेट्टी से पूछताछ वियान ग्रुप ऑफ कंपनी की वजह से की।

 

Bollywood Tadka

दरअसल, मुंबई पुलिस ने वियान ग्रुप ऑफ कंपनी के अंधेरी वेस्ट ऑफिस पर छापा मारकर वहां से अश्लील डेटा जुटाया था। शिल्पा शेट्टी इस कंपनी से बतौर डायरेक्टर जुड़ी रही हैं। इस दौरान पुलिस ने घर से तलाशी भी ली है और एक लैपटॉप जब्त किया। 

Bollywood Tadka

इस पूछताछ के बाद देर रात राज कुंद्रा को प्रॉपर्टी सेल के ऑफिस ले जाया गया। यहां भी राज कुंद्रा से उनकी अलग-अलग संपत्तियों और उन्हें खरीदने के लिए इस्तेमाल किए गए पैसों के सोर्स से संबंधित पूछताछ की जानी है।

Bollywood Tadka


राज कुंद्रा की 121 पोर्न वीडियो को 9 करोड़ रुपए में बेचने की तैयारी

कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस का दावा है कि राज कुंद्रा 121 पोर्न वीडियो को 9 करोड़ रुपए में बेचने की तैयारी कर रहे थे। उनका एक ईमेल भी लीक हुआ है जिसमें कुंद्रा की ‘डर्टी’ फिल्म मेकिंग से जुड़े सभी नियम-कानून लिखे हुए हैं। अश्लील फिल्मों के इस कारोबार के प्रोजेक्ट को ख्वाब नाम दिया गया था। 

Bollywood Tadka

प्रोजेक्ट ख्वाब?

इस मेल में प्रोजेक्ट में कंटेंट सुर शूटिंग से लेकर तमाम अहम जानकारियां मौजूद थी। जांच में सामने आया है कि Hotshot के कॉन्टेंट हेड की ओर से 14 अगस्त 2020 की शाम 5 बजकर 25 मिनट पर पारस रांधवा और ज्योति ठाकुर नाम के दो लोगों को एक ईमेल भेजा गया था।. इसमें प्रोजेक्ट ‘ख्वाब’ को लेकर जानकारियां दी गई थीं. इसमें शूटिंग कैसे होगी? कैमरा किस एंगल पर रहेगा, एक्ट्रेस का प्रोफाइल कैसा होगा है, लाइव स्ट्रीमिंग करने वाले आर्टिस्ट को कैसे ज्यादा से ज्यादा दिखा सकें इस तरह की सभी डीटेल्स थीं। इसके अलावा कंटेंट के जरिए OTT प्लेटफॉर्म के सब्सक्राइबर को बढ़ाने की टिप्स भी दी गई थीं। शूट हुए वीडियो को हॉटशॉट सलेक्ट करता है तो इसके बदले में 3 लाख रुपए दिए जाने थे। शूटिंग से पहले फीमेल लीड की पूरी प्रोफाइल हॉटशॉट टीम को भेजनी जरूरी थी।

Content Writer: Smita Sharma

crime branchrecordshilpa shettystatementraj kundraadult films caseBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...