टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने हाल ही में बिजनेसमैन निखिल पटेल संग दूसरी शादी रचाई है, जिसके बाद वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। इन दिनों वह निखिल संग हनीमून एंजॉय कर रही हैं। वहीं कई यूजर्स उन्हें दूसरी शादी रचाने पर खूब ट्रोल कर रहे हैं। ऐसे में अब दलजीत कौर ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है। दलजीत ने अपने इंस्टा पर शादी का वीडियो शेयर करते हुए लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा। इस पोस्ट में उन्होंने दूसरी शादी, शालीन भनोट को दिए डिवोर्स और बच्चों तक पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
22 Mar, 2023 04:10 PMबॉलीवुड तड़का टीम. टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने हाल ही में बिजनेसमैन निखिल पटेल संग दूसरी शादी रचाई है, जिसके बाद वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। इन दिनों वह निखिल संग हनीमून एंजॉय कर रही हैं। वहीं कई यूजर्स उन्हें दूसरी शादी रचाने पर खूब ट्रोल कर रहे हैं। ऐसे में अब दलजीत कौर ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है। दलजीत ने अपने इंस्टा पर शादी का वीडियो शेयर करते हुए लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा। इस पोस्ट में उन्होंने दूसरी शादी, शालीन भनोट को दिए डिवोर्स और बच्चों तक पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

दलजीत कौर ने अपने पोस्ट में लिखा- 'उम्मीद। अगर सपने देखने की हिम्मत है तो उसे पूरा करने की भी होगी। जब जिंदगी में आप बेहतर करते हैं तो सोसाइटी कोशिश करती है आपको नीचा दिखाने की। वो आपको लाखों नेगेटिव कारण देती है कि आप जो कर रहे हो गलत है। लेकिन आप किसी को अपनी जिंदगी के बारे में सफाई मत दो।'
एक्ट्रेस ने आगे लिखा- 'ये आपकी जिंदगी है। आप जो चाहते हो इसे वो दो। जो चाहते हो वो करो। अपने बच्चों, दोस्तों और परिवार को समझाइए कि खुशियों के लिए रुढ़िवादी चीजों को परिभाषित करने की जरूरत नहीं है। ये तो आपके अनुभवों और तरक्की से सब सामने आ जाता है। मैं सभी तलाकशुदा और विधवाओं को यह बताने के लिए एक पल लेना चाहती हूं कि वे उम्मीद न छोड़ें और अपने सोलमेट की तलाश करते रहें क्योंकि हो सकता है कि आपने उनके साथ रास्ते पार नहीं किए हों ... अभी तक! ऐसे ही एक बार फिर बुरा वक्त कट जाएगा। अपना चांस लीजिए और अपने डर को पीछे छोड़िए।'

बता दें, दलजीत कौर ने 17 मार्च को निखिल पटेल संग हिंदू रीति रिवाज से दूसरी शादी रचाई है। इससे पहले उन्होंने शालीन भनोट से शादी की थी। हालांकि, कुछ समय बाद ही दोनों का तलाक हो गया था। वहीं, उनके दूसरे पति निखिल भी पहले से शादीशुदा है। उनके पहली शादी से दो बेटियां हैं, जबकि दलजीत कौर का पहले एक बेटा है।