main page

पंचत्वों में विलीन दीप सिद्धू:अंतिम यात्रा में लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भाई की मौत से टूटी बहन बोलीं-'वो हीरा थे'

Updated 17 February, 2022 09:04:15 AM

पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की मंगलवार को सड़क हादसे में मौत हो गई. दीप सिद्धू का एक्सीडेंट हरियाणा के सोनीपत जिले में खरखौदा के पास कुंडली-मानेसर-पलवल राजमार्ग पर हुआ, जब उनकी एसयूवी ट्रक से टकरा गई।वहीं बुधवार देर शाम उन्हें अंतिम विदाई दी गई। दीप सिद्धू का पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम के बाद लुधियाना ले

मुंबई: पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की मंगलवार को सड़क हादसे में मौत हो गई. दीप सिद्धू का एक्सीडेंट हरियाणा के सोनीपत जिले में खरखौदा के पास कुंडली-मानेसर-पलवल राजमार्ग पर हुआ, जब उनकी एसयूवी ट्रक से टकरा गई।

Bollywood Tadka

दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत के बाद पर‍िवार पर दुख का पहाड़ टूट गया। दीप अपने घर का सबसे बड़ा बेटा था। उनके दो और भाई हैं-मंदीप सिंह और नवदीप सिंह. दीप की एक बहन है किरणजीत कौर।

Bollywood Tadka

वहीं बुधवार देर शाम उन्हें अंतिम विदाई दी गई। दीप सिद्धू का पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम के बाद लुधियाना ले जाया गया, जहां उन्हें परिवारवालों और दोस्तों ने अंतिम विदाई दी। 

Bollywood Tadka

अंतिम यात्रा में लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे

डेड बॉडी के लुधियाना पहुंचते ही दीप सिद्धू के घर के बाहर शरारती तत्वों की भीड़ जुट गई। भीड़ ने इस दौरान खालिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए। 

Bollywood Tadka

दीप के भाई मंदीप सिंह पेशे से वकील हैं। सबसे छोटा भाई नवदीप कनाडा में रहता है। दीप अपनी बहन किरणजीत के सबसे ज्यादा करीब थे। किरणजीत ने एक वेबसाइट से बात करते हुए अपनी भाई को खोने का दुख व्यक्त किया।

उन्होंने कहा- 'मेरे वीर (भाई) हीरा थे। बस एक कॉल करो तो वो आ जाते थे। बचपन की कई यादें हैं जो हमने खेतों में खेलते, झूलों में झूलते ब‍िताई है. वो बहुत खुशमिजाज इंसान थे जिन्होंने कम समय में बुलंद‍ियों को छुआ। वे हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते थे। लाल किला हिंसा के बाद लोगों ने उन्हें बदनाम करने की कोश‍िश की लेक‍िन वो बेकसूर थे।'


 

Content Writer: Smita Sharma

deep sidhufuneralkhalistan zindabadlast ritesBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity

loading...