main page

ऑस्कर सेरेमनी से पहले Deepika Padukone ने जम कर किया वर्कआउट, वीडियो देख फैंस को हुआ एक्ट्रेस पर proud

Updated 14 March, 2023 12:34:12 PM

ऑस्कर सेरेमनी से पहले दीपिका पादुकोण ने हार्ड वर्कआउट किया, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

मुंबई। दीपीका पादुकोण अपने लुक औक एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लेती हैं। हाल ही में ऑस्कर अवॉर्डस में प्रेसेनटर बनकर एक्ट्रेस ने देश की नाम रोशन किया है। अब दीपिका का 95 एकेडमी अवॉर्ड की सुबह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस अपने लुक के लिए जिम में वर्कआउट करती नज़र आ रही हैं। इस खास दिन भी दीपिका ने अपने एक्सरसाइज से कॉम्प्रोमाइज नहीं किया और अल सुबह 6.30 बजे जिम में वर्कआउट करने पहुंच गईं।

दीपिका पादुकोण का वीडियो सेलिब्रिटी फिटनेस इंस्ट्रक्टर यास्मिन कराचीवाला ने शेयर किया है। जिसमें वो दीपिका को वर्कआउट कराती नज़र आ रही हैं। वहीं इस वीडियो में व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक लेगिंग में दीपिका काफी इंटेंस वर्कआउट करती नजर आ रही हैं।

 

दीपिका पादुकोण को ये हार्ड वर्क करते देख उनके फैंस दीपिका पर प्राउड फील कर रहे हैं। पोस्ट परफैंस दिल खोल कर कमेंट और लाइक कर रहे हैं। 

Sub Editor: Diksha Raghuwanshi

Deepika PadukoneworkoutOscar ceremonyfansproudvideo

loading...