main page

धर्मेंद्र, जीतेंद्र और विनोद खन्ना की फिल्म 'द बर्निंग ट्रेन' का बनेगा रीमेक, जल्द शुरू होगी शूटिंग

Updated 11 March, 2020 03:20:27 PM

बॉलीवुड स्टार्स किसी सुपरहिट फिल्म का रीमेक बनाने का कोई मौका अपने हाथ से जाने नहीं देते। बता दें जल्द ही फैन्स को साल 1980 में रिलीज हुई फिल्म द बर्निंग ट्रेन का रीमेक देखने को मिल सकता है। रवि चोपड़ा के निर्देशन में बनीं इस फिल्म में एक्टर विनोद खन्ना, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, जीतेंद्र और नीतू कपूर ने अहम किरदार से लोगों का दिल जीता था। फिल्म काफी सुपरहिट रही।

बॉलीवुड तड़का टीम. बॉलीवुड स्टार्स किसी सुपरहिट फिल्म का रीमेक बनाने का कोई मौका अपने हाथ से जाने नहीं देते। बता दें जल्द ही फैन्स को साल 1980 में रिलीज हुई फिल्म द बर्निंग ट्रेन का रीमेक देखने को मिल सकता है। रवि चोपड़ा के निर्देशन में बनीं इस फिल्म में एक्टर विनोद खन्ना, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, जीतेंद्र और नीतू कपूर ने अहम किरदार से लोगों का दिल जीता था। फिल्म काफी सुपरहिट रही।

Bollywood Tadka

बता दें इस फिल्म के रीमेक के लिए जैकी भगनानी और जूनो चोपड़ा हाथ मिला रहे हैं। इस बारे में बातचीत करते हुए जैकी ने कहा, ये एक बॉलीवुड क्लासिक है और मैं अपने दोस्त जूनो के साथ 40 साल पहले रवि चोपड़ा की बनाई इस जादुई फिल्म को रीक्रिएट करने के लिए एक्साइटेड हूं। उन्होंने कहा कि वो इस फिल्म को उसी अंदाज में दर्शकों के सामने लाने के लिए पूरे जी- जान से मेहनत करेंगे। इतना ही नहीं जैकी ने ट्वीटर पर भी इस बात की जानकारी शेयर की है। 

 

फिल्म की कहानी है एक ट्रेन हादसे में फंसे लोगों को बचाने की कमाल की यंग के ऊपर आधारित है। 

Bollywood Tadka
बता दें फिल्म की शूटिंग इसी साल अगस्त में शुरू होगी। इसकी स्टारकास्ट के बारे में जैकी ने कहा, "हम कास्ट जल्द ही फाइनल कर लेंगे. नया प्लॉट भी ट्रेन में हो होगा और कहानी का ट्विस्ट भी हम बदलने वाले हैं.",

Edited By: suman prajapati

DharmendraJeetendraVinod KhannafilmThe Burning Trainremake BollywoodBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala Newscelebrity

loading...