main page

किसान आंदोलन पर बोले धर्मेंद्र-'वो लोग इतनी सर्दी में सड़कों पे बैठे हैं,एक बार उनकी सुन तो लो'

Updated 08 December, 2020 01:21:26 PM

कृषि कानूनों को लेकर हो रहे किसानों के आंदोलन पर हाल ही में धर्मेंद्र ने अपनी राय शेयर की। एक ओर जहां एक्टर के बेटे और सांसद सनी देओल ने अपने बयान में कहा था कि मुद्दा सरकार और किसानों के बीच का है, किसी और को इसमें दखल नहीं देना चाहिए।

मुंबई: कृषि कानूनों को लेकर हो रहे किसानों के आंदोलन पर हाल ही में धर्मेंद्र ने अपनी राय शेयर की। एक ओर जहां एक्टर के बेटे और सांसद सनी देओल ने अपने बयान में कहा था कि मुद्दा सरकार और किसानों के बीच का है, किसी और को इसमें दखल नहीं देना चाहिए।

Bollywood Tadka

वहीं धर्मेंद्र ने अपील करते हुए कहा कि एक बार किसानों की बात सुन लेनी चाहिए। इतना ही नहीं धर्मेंद्र इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाना चाहत। जिसकी एक वजह किसान आंदोलन है तो दूसरी कोविड।

Bollywood Tadka

 

धर्मेंद्र ने कहा कि देश में कोविड- 19 और किसानों के विरोध के कारण मौजूदा अशांति से वह आहत हैं। एक वेब पोर्टल से बात करते हुए धर्मेंद्र ने कहा-'लोग कोरोनावायरस को भूल गए हैं। देशभर में अफरा-तफरी फैली है। मैं जन्मदिन कैसे मनाऊं? हम सब भारत मां के बच्चे हैं। इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं। किसी की शराफत, मजबूरी या इंसानियत का फायदा न उठाएं। किसान क्या बोलना चाहते हैं, उनकी बात एक बार सुन लो। वो इतनी सर्दी में सड़कों पे बैठे हैं। एक आपसी संवाद से हल निकल सकता है।'

Bollywood Tadka

बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन को लेकर एक्टर पॉलिटिशियन सनी देओल ने रविवार को सोशल मीडिया पर बयान दिया था। गुरदासपुर से भाजपा सांसद सनी देओल ने कहा था कि सरकार हमेशा किसानों के बारे में सोचती है और पार्टी किसानों के साथ है। केंद्र ने हमेशा ही किसानों की बेहतरी के बारे में सोचा है।

: Smita Sharma

dharmendrafarmers protestfarmersBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...