main page

अपनी फिल्म ‘कबीर सिंह' को लेकर निर्देशक ने कही ये बात

Updated 22 June, 2019 01:24:14 AM

अपनी सुपरहिट तेलुगु फिल्म ‘‘अर्जुन रेड्डी'''' की हिंदी में रीमेक ‘‘कबीर सिंह'''' बनाने वाले निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा एक ‘‘असामान्य प्रेम कहानी'''' बनाना चाहते थे जिसमें मुख्य किरदार के पास लड़की को देखने...

मुंबईः अपनी सुपरहिट तेलुगु फिल्म ‘‘अर्जुन रेड्डी'' की हिंदी में रीमेक ‘‘कबीर सिंह'' बनाने वाले निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा एक ‘‘असामान्य प्रेम कहानी'' बनाना चाहते थे जिसमें मुख्य किरदार के पास लड़की को देखने और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का एक ‘‘तरीका'' हो। 

अगर अबी तक आपने यह फिल्म नही देखी तो बता दें ‘‘कबीर सिंह'' इस कहानी पर आधारित तीसरी फिल्म है। इसपर तमिल में ‘‘आदित्य वर्मा'' नाम से भी फिल्म बनी है। फिल्म में कबीर सिंह की भूमिका शाहिद कपूर ने निभाई है। इसके सभी तीन संस्करणों में गुस्सैल युवा प्रेमी को केंद्रीय चरित्र के रूप में चित्रित किया है, जो एक मेडिकल कॉलेज का छात्र होता है, जो दिल टूटने के बाद नेशेड़ी बन जाता है और आत्म-विनाश के रास्ते पर चल देता है। 

वंगा ने कहा, ‘‘यदि आप इसे लड़का-लड़की के मिलन जैसी कहानी के तौर पर बनाते, तो यह साधारण बनकर रह जाती। कहानी को असाधारण बनाना चाहता था। यह एक ऐसे चरित्र के बारे में है, जिसके पास लड़की को देखने का एक तरीका है, लड़की के लिए अपनी भावनाओं और प्यार को व्यक्त करने का एक तरीका है।'' 


      

: Pawan Insha

kabir singhdirectorbollywoodbollywood hindi newsbollywood updatebollywood masalabollywood tadkabollywood breaking newsbollywood top news

loading...