main page

ट्रैवल करते समय गलती से भी ना पहने ये ड्रैसेस, हो सकता है कुछ एेसा

Updated 31 January, 2017 02:07:01 PM

पहले ट्रैवल करते समय अापने क्या पहना हैं ये कोई मायने नहीं रखता

लंदन: पहले ट्रैवल करते समय अापने क्या पहना हैं ये कोई मायने नहीं रखता। पर अब ये बहुत महत्व रखता है कि आप क्या पहनकर ट्रैवल कर रहे हैं। ट्रैवल करने के लिए फ्लाइट सबसे बेस्ट ऑप्शन है, लेकिन अक्सर लोग कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिसकी वजह से उनका एक्सपीरियंस काफी बुरा साबित होता हैं। 

हाल ही में Transportation Security Administration (TSA) इस बात का खुलासा किया हैं कि ये 5 ड्रैसेज एयरपोर्ट पर ना पहन कर अाए नहीं तो अापको भी प्रॉबलम फेस करनी पड़ जाएगी। अक्सर महिलाएं लूज ड्रैसेज में ट्रैवल करना पसंद करती हैं। लेकिन 
TSA छोड़ चुके एक एजेंट के मुताबिक, महिलाअों को एेसे कपड़े नहीं पहन कर ट्रैवल करना चाहिए। आज हम आपको कुछ एेसी ही 5 ड्रैसेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें पहनने से आपको भी एयरपोर्ट पर मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। 

1. महिलाएं स्कर्ट्स और मैक्सी ड्रेसेज में ट्रैवल करना पसंद करती हैं। क्योंकि स्कर्ट्स काफी लूज होते हैं। ऐसे में इनके अंदर कुछ भी छुपाकर ले जाना काफी आसान होता हैं।
जिसके कारण सिक्युरिटी एजेंट्स का चेकिंग करने में काफी समय बर्बाद होता हैं।  

2. अगर आप फ्लाइट से ट्रैवल कर रही हैं, तो आपको बहुत ज्यादा बॉबी पिंस के इस्तेमाल से बचना चाहिए। ये पिंस मेटल से बने होते हैं। जिसकी वजह से चेकिंग के दौरान मेटल डिटेक्टर कई बार आपको परेशानी में डाल देते हैं।

3. ज्यादातर महिलाए ब्रा पहनकर ट्रैवल करती हैं। कई ब्रा के अंदर मेटल वायर्स मौजूद होते हैं। ऐसे में, सिक्युरिटी वालों को उनके कपड़े उतरवाने पड़ जाते हैं। 

4. वैसे तो ट्रैवल करने के लिए कार्गो पैन्ट्स काफी आरामदायक हैं।बता दें कि इन पैन्ट्स में काफी सारे पॉकेट्स होते हैं। जिसकी वजह से सिक्युरिटी वालों को काफी ज्यादा संभल कर चेकिंग करनी पड़ती है।

5. मेटल ज्वैलरी पहनने पर भी आपको कई तरह की प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ सकता है। कई लोग ट्रैवल करते हुए मेटल के ब्रेसलेट्स और नेकलेस पहन लेते हैं। जिसके कारण उन्हें चेकिंग के दौरान परेशानी झेलनी पड़ सकती हैं।

:

traveldressesairport

loading...