main page

कोरोना से जंग में शामिल हुईं एकता कपूर, अपनी एक साल की सैलरी की दान

Updated 04 April, 2020 12:04:59 PM

कोरोना जैसी गंभीर स्थिति में हर कोई अपनी तरफ से संभव मदद करने की कोशिश कर रहा है। बॉलीवुड स्टार्स भी इसमें शामिल हो रहे हैं। इस लिस्ट में अब एक और नाम शामिल हो गया है और वो है एकता कपूर का नाम...

नई दिल्ली। मनोरंजन उद्योग सहित अन्य सभी क्षेत्रों को प्रभावित करने वाली वैश्विक महामारी के बीच, कई सेलेब्स इसके प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए दिहाड़ी कर्मचारियों और ऐसे अन्य लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं।
 इस लीग में एकता कपूर (Ekta Kapoor) भी शामिल हो गई हैं, जिन्होंने बालाजी टेलीफिल्म्स में अपने कर्मचारियों के प्रति मदद का हाथ आगे बढ़ाते हुए अपनी एक वर्ष की सैलरी उन्हें समर्पित करने का निर्णय लिया है।


निर्माता ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा, 'कोरोना संकट का प्रभाव बहुत बड़ा है'। हम सभी को ऐसी चीजें करने की जरूरत है जो हमारे आसपास और हमारे देश के लोगों की परेशानियों को कम करने में मददगार हो। यह मेरी पहली और सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि हम विभिन्न फ्रीलांसर और दिहाड़ी कर्मचारियों की देखभाल करें जो बालाजी में काम करते हैं और जिन्हें वर्तमान परिदृश्य में कोई शूटिंग न होने की वजह से और अनिश्चितता का सामना करने के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।'


एक साल की सैलरी एकता ने की दान
एकता ने लिखा 'इसलिए मैंने अपनी एक साल की सैलरी यानी 2.5 करोड़ रुपये बालाजी टेलीफिल्म्स में देने का फैसला किया है ताकि मेरे सहकर्मियों को संकट की इस अवधि के दौरान और पूर्ण लॉकडाउन में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। इससे निपटने का एक ही रस्ता है, एकजुटता! सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें।'


हर कोई यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहा है कि हम लॉकडाउन के इस समय में जितना संभव हो उतनी सरलता से पीड़ित लोगों की मदद कर सकें। दिहाड़ी मजदूर राष्ट्र की रीढ़ हैं जो सभी के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।


एकता का ये कदम सराहनीय
एकता कपूर जैसी शख्सियत का आगे आकर, इस तरह का बड़ा कदम उठाना देश भर में कई लोगों के लिए प्रेरणादायक है, जो अपनी लोकप्रियता का सही इस्तेमाल करते हुए, दूसरों के लिए सही उदाहरण स्थापित करते हैं।

: Chandan

Ekta Kapoorcoronaviruscelebrities contribution in coronavirus fightcorona viruscovid19कोरोना वायरसकोविड19

loading...