हॉलीवुड एक्ट्रेस Emily Ratajkowski कुछ महीनों से अपनी पर्सनल लाइफ के चलते खूब सुर्खियों में हैं। कुछ महीनों पहले एक्ट्रेस का पति Bear-McClar से तलाक हो गया था। तलाक के बाद अब एक्ट्रेस की लाइफ में नए प्यार की एंट्री हो गई है। हाल ही में एक्ट्रेस को न्यूयॉर्क में आर्टिस्ट Jack Greer के साथ रोमांटिक डेट पर स्पॉट किया गया, जहां से दोनों की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
23 Dec, 2022 02:03 PMबॉलीवुड तड़का टीम. हॉलीवुड एक्ट्रेस Emily Ratajkowski कुछ महीनों से अपनी पर्सनल लाइफ के चलते खूब सुर्खियों में हैं। कुछ महीनों पहले एक्ट्रेस का पति Bear-McClar से तलाक हो गया था। तलाक के बाद अब एक्ट्रेस की लाइफ में नए प्यार की एंट्री हो गई है। हाल ही में एक्ट्रेस को न्यूयॉर्क में आर्टिस्ट Jack Greer के साथ रोमांटिक डेट पर स्पॉट किया गया, जहां से दोनों की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।

सामने आई तस्वीरों में एमिली को डेट नाइट के दौरान जैक के साथ रोमांटिक अंदाज में देखा जा सकता है।

जैक और एमिली एक दूसरे में खोए हुए लिपकिस करते नजर आ रहे है। इस दौरान एक्ट्रेस रेड कोट और डेनिम पैंट में परफेक्ट दिख रही हैं, जबकि जैक ब्लैक कोट और ब्राउन पैंट में नजर आ रहे हैं।

जैक संग एमिली का ये रोमांटिक अंदाज देख उनके फैंस काफी चकित हैं और इन तस्वीरों पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
\
काम की बात करें तो Emily को आखिरी बार साल 2019 फिल्म Lying and Stealing में देखा गया था।
