main page

Video: हाई हील्स में फिसला Esha Gupta का पैर, पास खड़े शख्स ने संभाला...फैंस को हुई एक्ट्रेस की चिंता

Updated 09 May, 2023 12:49:35 PM

पार्टी में एंटर करने से पहले मीडिया ने उन्हें फोटोज क्लिक करने के लिए रोका। ईशा भी बड़ी ही प्यार से रुकीं और आगे की तरफ आ रही थीं कि इतनें में उनका बैलेंस बिगड़ा और वह फिसल गईं।

मुंबई। बॉलीवुड स्टार्स की हर छोटी-बड़ी चीज उन्हे सुर्खियों में ला देती हैं। चाहे वे किसी पार्टी में जाएं,घूमने जाएं या शॉपिंग पर जाएं, सेलेब्स को हर जगह स्पॉट किया जाता है और हर चीज के कारण उन्हे पॉइंट आउट किया जाता है। ऐसा ही कुछ ईशा गुप्ता के साथ हो गया है।

दरअसल बीती रात ईशा, अंशुल गर्ग की बर्थडे पार्टी में पहुंची थीं। वे हंसते मुस्कुराते बाहर आ रही थीं की तभी उनका पैर मुड़ा और वे लड़खड़ा गईं, भीड़ में किसी ने उन्हे संभाल लिया और अब इसी के कारण वे लाइमलाइट में बनी हुईं हैं।

पार्टी में एंटर करने से पहले मीडिया ने उन्हें फोटोज क्लिक करने के लिए रोका। ईशा भी बड़ी ही प्यार से रुकीं और आगे की तरफ आ रही थीं कि इतनें में उनका बैलेंस बिगड़ा और वह फिसल गईं। गनीमत यह रही कि पास खड़े एक शख्स ने उन्हे संभाल लिया।

 

कुछ लोगों को ईशा की चिंता हुई तो कुछ ऐसे भी थे जो ट्रोल करने से बाज नहीं आ रहे थे। एक ने लिखा, “कैमरा के अलावा नीचे भी देखना चाहिए ना...अभी कुछ हो जाता तो। दूसरे ने लिखा, अरे गिरने देते। एक और ने लिखा, अरे अरे अभी गिर जाती...इतना भी क्या फोटोशूट करवाना।” 

Sub Editor: Diksha Raghuwanshi

ESHA GUPTAVIDEOMEDIAHIGH HEELSSLIPPEDFOOTACTRESS

loading...