main page

एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अमेजन ओरिजनल्स के सहयोग पर जनहितार्थ जारी किया स्पष्टीकरण

Updated 21 May, 2020 01:23:00 PM

बजट कटौती की चल रही खबरों पर एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अमेजन ओरिजनल्स के सहयोग पर एक स्पष्टीकरण जारी किया...

नई दिल्ली। चर्चा में रही सभी अटकलों को विराम देने और स्पष्टता हेतु, एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अमेजन ओरिजनल्स के सहयोग पर एक स्पष्टीकरण जारी किया। फिल्म निर्माण कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट के सह-मालिक फरहान अख्तर और फिल्म निर्माता रितेश सिधवानी हैं। एक्सेल एंटरटेनमेंट ने पहले तीन वेब सीरीज विकसित की हैं। 'इनसाइड एज', 'मिर्जापुर' और 'मेड इन हेवन' ये सभी वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो के लिए बनाई गई थीं, जिन्होंने व्यापक सफलता हासिल की।


एक्सेल एंटरटेनमेंट ने स्थिति को अपनी हाथ में लेकर जनहितार्थ एक स्पष्टीकरण साझा किया। उन्होंने पोस्ट किया, 'एक्सेल मीडिया द्वारा उत्पादित अमेजन ओरिजनल्स की बजट कटौती को लेकर सप्ताहांत में काफी अटकलें लगाई जा रही थीं। किन्तु, हम स्पष्ट करना चाहेंगे कि ये धारणाएं सच नहीं हैं। वे एक अच्छे भागीदार रहे हैं और हम उनके साथ कई शो में सहयोग करना जारी रखते हैं।'
 

: Chandan

Excel Entertainmentamazon originalsamazon prime videoamazon prime video webseriesexcel entertainment budget cut newscoronaviruscorona viruscovid19कोरोना वायरस

loading...