main page

मशहूर डायरेक्टर इस्माइल श्रॉफ का निधन, फिल्म 'थोड़ी सी बेवफाई' से मिली थी शोहरत

Updated 27 October, 2022 10:35:39 AM

फिल्म इंडस्ट्री में इस वक्त शोक की लहर है। मशहूर डायरेक्टर इस्माइल श्रॉफ का निधन हो गया है। 62 साल की उम्र में वह इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। मुंबई स्थित कोकिलाबेन अस्पताल में डायरेक्टर ने जीवन की अंतिम सांस ली।

बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म इंडस्ट्री में इस वक्त शोक की लहर है। मशहूर डायरेक्टर इस्माइल श्रॉफ का निधन हो गया है। 62 साल की उम्र में वह इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। मुंबई स्थित कोकिलाबेन अस्पताल में डायरेक्टर ने जीवन की अंतिम सांस ली।

29 अगस्त को इस्माइल श्रॉफ को ब्रेन स्ट्रोक आया था। तब भी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके चलते उनके शरीर का दाहिना हिस्सा काम करने में असमर्थ हो गया था। इसके बाद वे चल फिर भी नहीं पा रहे थे।


अब हाल ही में वे फिर घर में गिर पड़े थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। दोपहर को मुस्लिम रीति-रिवाज से दिग्गज का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

इस्माइल श्रॉफ ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया, लेकिन सबसे ज्यादा शोहरत उन्हें 80 के दशक में फिल्म थोड़ी सी बेवफाई से मिली। इसके अलावा उन्होंने आहिस्ता आहिस्ता, बुलंदी और सूर्या जैसी फिल्मों का भी निर्देशन किया। अपने फिल्मी करियर में उन्होंने कुल 15 फिल्मों का निर्देशन किया। साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'थोड़ा तुम बदलो थोड़ा हम' उनके निर्देशन में बनी उनकी आखिरी फिल्म थी।
 

Content Writer: suman prajapati

directorEsmayeel Shroffpassed awayBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity NewsEntertainment

loading...