main page

साउथ की दिग्गज सिंगर कल्याणी मेनन का निधन, 80 की उम्र में ली अंतिम सांस

Updated 03 August, 2021 11:27:03 AM

साउथ इंडस्ट्री की दिग्गज गायिका कल्याणी मेनन का 2 अगस्त को निधन हो गया है। उन्होंने 80 की उम्र में चेन्नई के एक हाॅस्पिटल में अंतिम सांस ली। उनके परिवार में उनके बेटे राजीव मेनन हैं, जो दक्षिण भारत के एक पॉप्युलर फिल्म डायरेक्टर हैं। कल्याणी में स्ट्रोक के लक्षण दिखाई दिए और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

मुंबई: साउथ इंडस्ट्री की दिग्गज गायिका कल्याणी मेनन का 2 अगस्त को निधन हो गया है। उन्होंने 80 की उम्र में चेन्नई के एक हाॅस्पिटल में अंतिम सांस ली। उनके परिवार में उनके बेटे राजीव मेनन हैं, जो दक्षिण भारत के एक पॉप्युलर फिल्म डायरेक्टर हैं। कल्याणी में स्ट्रोक के लक्षण दिखाई दिए और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। 

Bollywood Tadka

कल्याणी मेनन मलयालम निर्देशक रामू करियत द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द्वीप’ में गाकर मशहूर हुई थीं।90 के दशक में कल्याणी मेनन ने एआर रहमान के डायरेक्शन में कई फेमस गाने गाए। उनके कुछ प्रसिद्ध गीतों में ओमान पेने, कुंदनापू बोम्मा, फूलों जैसी लडकी, वाडी साथूकोड़ी, कुलुवालीले और कई अन्य शामिल हैं।

Content Writer: Smita Sharma

famous playback singerkalyani menondiesBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...