main page

ट्रोल्स पर भड़कीं फराह खान, कहा-बात नेपोटिज्म की करते हैं पर देखनी तो फिर भी तुम्हें करीना के बेटे और SRK की बेटी की फोटो है'

Updated 30 August, 2021 02:59:07 PM

नेपोटिज्म मतलब, भाई-भतीजावाद। यह समाज का एक ऐसा कड़वा सच है, जिसे लगभग हर इंसान ने कभी न कभी महसूस किया होगा। नेपोटिज्म देश के लगभग हर क्षेत्र में हावी है फिर चाहे बात राजनीति की हो या फिर बाॅलीवुड इंडस्ट्री। नेपोटिज्म के चलतो बाॅलीवुड इंडस्ट्री अक्सर कटखड़े खड़ी रहती हैं। फिल्ममेकर करण जौहर पर तो कई बार स्टार किड्स को सपोर्ट करने के इल्जाम लग चुके हैं। वहीं सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से तो यह मुद्दा और भी गर्माया।

मुंबई: नेपोटिज्म मतलब, भाई-भतीजावाद। यह समाज का एक ऐसा कड़वा सच है, जिसे लगभग हर इंसान ने कभी न कभी महसूस किया होगा। नेपोटिज्म देश के लगभग हर क्षेत्र में हावी है फिर चाहे बात राजनीति की हो या फिर बाॅलीवुड इंडस्ट्री। नेपोटिज्म के चलतो बाॅलीवुड इंडस्ट्री अक्सर कटखड़े खड़ी रहती हैं। फिल्ममेकर करण जौहर पर तो कई बार स्टार किड्स को सपोर्ट करने के इल्जाम लग चुके हैं। वहीं सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से तो यह मुद्दा और भी गर्माया।

Bollywood Tadka

इस मुद्दे पर समय-समय पर स्टार्स अपनी प्रतिक्रिया देते हैं। हाल ही में फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान नेपोटिज्म का मुद्दा उठाने वालों पर भड़की। उन्होंने ट्रोलर्स को पाखंडी बताया। फराह ने कहा बात नेपोटिज्म की करते हैं पर देखनी इन्होंने भी शाहरुख की बेटी और करीना के बेटे की तस्वीर ही है। दरअसल, फराह हाल ही में अरबाज खान के शो  पिंच के दूसरे सीजन में पहुंची।

Bollywood Tadka

इसी दौरान उन्होंने नेपोटिज्म पर बहस करने वाले लोगों को भी खरी-खोटी सुनाई। हाल ही में इस शो का प्रोमो सामने आया है। प्रोमों में  फराह ने कबूल करते हुए कहा-'जो लोग उन्हें तीस मार खान के लिए ट्रोल करते हैं वह उन्हें भाई अब 10 साल हो चुके, अब तू आगे बढ़ यह कह कर ब्लाॅक कर देती हैं।' फराह ने यह कहकर ट्रोलर्स के खिलाफ अपना गुस्सा उतारा-'जिसके पास फोन है, वो क्रिटिक है, और हमें फिल्मों के बारे में सब मालूम हैं।'

Bollywood Tadka


नेपोटिज्म पर बहस करने वालों पर किया गुस्सा

फराह ने ट्रोलर्स को पाखंडी बताया और वह उन्हें गंभीरता से नहीं लेती। फराह ने नेपोटिज्म के ज्वलंत मुद्दे पर बात करते हुए कहा-'भले ही आप नेपोटिज्म के बारे में बात करते हैं, लेकिन फिर भी आप शाहरुख की बेटी या करीना के बेटे की तस्वीरों को देखना पसंद करते है।'

 

फराह ने यह भी बताया कि अगर उसने ट्विटर पर "हैलो" भी लिखा तो ट्रोलर्स उस पर कहते हैं "नमस्ते नहीं बोल सकती, सलाम नहीं बोल सकती।' जब एक यूजर ने स्लिम होने के लिए उनके बच्चों का मजाक उड़ाने की कोशिश की तो डायरेक्टर ने कहा- 'तू अपने बच्चों का संभाल, मैं अपना बच्चो को संभाल लूंगी। बता दें अभी तक अरबाज खान के शो में सलमान खान, कियारा आडवाणी, टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे आ चुके हैं। इन सेलेब्स ने सोशल मीडिया ट्रोल्स को लेकर अपनी राय रखी थीं।


 

Content Writer: Smita Sharma

Farah KhanNepotismShahrukh khanDaughtersuhana khankareena kapoor khantaimur ali khanBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...