main page

Vaibhavi के लिए मंगेतर जय सुरेश ने लिखा भावुक पोस्ट, कहा "तुम्हें हर दिन हर मिनट याद..."

Updated 28 May, 2023 12:59:39 PM

वैभवी उपाध्याय के लिए उनके मंगेतर जय सुरेश गांधी ने इमोशनल पोस्ट शेयर की है।

नई दिल्ली। बीते हफ्ते मनोरंजन जगत से एक के बाद एक दुखद खबरें सुनने को मिली थीं। 22 मई को मशहूर टीवी एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की हिमाचल में कार एक्सिडेंट में मौत हो गई। यह खबर दो दिन बाद सामने आई जो फैंस के लिए किसी सदमें से कम नहीं थी। वैधवी के निधन की खबर प्रोड्यूसर जेडी मजेठिया ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। 

 

वैभवी उपाध्याय के लिए मंगेतर ने लिखा इमोशनल पोस्ट
बता दें कि हिमाचल में हुए खतरनाक एक्सिडेंट के दौरान वैभवी के साथ उनके मंगेतर जय सुरेश गांधी भी कार में  मौजूद थे। हालांकि जय सुरेश इस हादसे में बच गए और वैभवी हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गईं। ऐसे में अब जय सुरेश ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर अपने जज्बातों को बयां किया है। 

जय सुरेश ने इंस्टग्राम पर वैभवी के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि "मैं तुम्हें हर दिन हर मिनट याद करता हूं। तुम सच में ऐसे नहीं जा सकती, मैं तुम्हें हमेशा अपने दिल में सेफ रखूंगा। तुम बहुत जल्दी चली गई... RIP माई गुंडी, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।" 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Vaibhavi Upadhyaya (@vaibhaviupadhyaya)

गौरतलब है कि वैभवी उपाध्याय छोटे पर्दे का बड़ा नाम रही हैं। एक्ट्रेस ने 'अदालत', 'क्या कसूर है अमला का',  'साराभाई वर्सेज साराभाई', 'सीआईडी', जैसे कई टीवी शोज में काम किया है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्मों और वेब सीरीज में भी अपनी अमिट छाप छोड़ी है। एक्ट्रेस की यादें हमेशा उनके फैंस के दिलों में रहेंगी।

Content Editor: Varsha Yadav

Jay GandhiVaibhavi UpadhyayaVaibhavi Upadhyaya FianceJay Gandhi and Vaibhavi Upadhyaya

loading...