एक बार फिर दिनेश विजन की फिल्म में नजर आएंगी हुमा कुरैशी।
26 Jul, 2022 12:18 PMनई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी एक बार फिर दिनेश विजन की फिल्म में नजर आने वाली हैं। थोड़े देर पहले मैडॉक ने पूजा मेरी जान की घोषणा करते हुए ए वीडियो शेयर किया है। फिल्म में हुमा के मृणाल ठाकुर भी ली रोल में दिखाई देंगी।