main page

50 सिंगल बेटियों के लिए फिल्म 'टीटू अंबानी' की स्पेशल स्क्रीनिंग

Updated 05 July, 2022 04:58:34 PM

50 सिंगल बेटियों के लिए फिल्म ''टीटू अंबानी'' की स्पेशल स्क्रीनिंग

नई दिल्ली। इस शुक्रवार रिलीज़ होनेवाली अभिनेत्री दीपिका सिंह और तुषार पांडे की फ़िल्म “टीटू अंबानी” अपने एक अलग मुद्दे के लिए लगातार चर्चा में हैं। फ़िल्म समाज में लड़कियों के प्रति हमारे समाज में एक विशेष सोच की बात करती हैं । “एक लड़की होकर क्या हम श्रवण कुमार नहीं बन सकते” ट्रेलर में रिलीज़ फ़िल्म का यह संवाद यग गर्ल्स को फ़िल्म अट्रैक्ट कर रहा हैं ।दिल्ली में ५० सिंगल ड़ाटर के लिए फ़िल्म टीटू अंबानी का एक स्पेशल शो आयोजित किया जा रहा हैं । इस विशेष शो मे अपने माता पिता की इकलौती बेटियां  इस फ़िल्म के मूल आयडिया से व्यक्तिगत जुड़ाव महसूस करती है।  इस स्पेशल स्क्रीनिंग में स्वाति मालीवाल , चेयरमैन दिल्ली महिला आयोग , राखी बिड़ला डिप्टी स्पीकर दिल्ली असेंबली , सुनीता केजरीवाल आयआरएस , वंदना कुमारी एमएलए शलिमार बाग़, श्रीमती सीमा सिसोदिया  भी सम्मिलित होंगी । फ़िल्म की स्टार कास्ट दीपिका सिंह, तुषार पांडेय , निर्देशक रोहित राज गोयल और निर्माता महेंद्र विजयदान देथा इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।  मेकर्स के फ़िल्म के मूल आयडिया को महिलाएं बहुत पसंद कर रही हैं । 

 

फ़िल्म के बारे में दीपिका सिंह बताती हैं   "हम आधुनिक समाज में आज भी लड़की और लड़के दोनों के समानता की बात करते हैं लेकिन व्यावहारिक रूप में ऐसा नहीं हैं क्या लड़कियां शादी के बाद अपने माँ पिता की जिम्मेदारी को निभा सकती हैं फिल्म में एक संवाद हैंक़ि क्या शादी के पहले कोई लड़का यह कहता  है कि वह अपने माँ पिता की देखभाल करेगा फिर जब लड़की अपने माता पिता की देखभाल शादी के बाद करती हैं तो इसे समाज दूसरे नज़रिए से क्यों देखता हैं " फ़िल्म के निर्माता महेंद्र विजयदान देथा  का कहना है कि “एक तरफ़ टीटू अंबानी सफलता के लिए आज के युवाओं का शॉर्टकट की तरफ आकर्षित होना जैसे विषय पर बात करती है और  समाज में लड़कियों के कर्तव्य और अधिकार को लेकर अभी भी हमारे बीच दोहरे  मापदंड की बात करती हैं यह फिल्म एक सही नजरिए को बहुत ही मनोरंजक तरीके से कहती हैं 

 

फिल्म में टीटू का किरदार निभाने वाले आश्रम वेब सीरीज और फ़िल्म छिछोरे फेम अभिनेता तुषार पांडे बताते हैं टीटू बहुत महत्वाकांक्षी उसे लगता है कि वह नौकरी करने के लिए नहीं बना हैं । उसे बड़ा आदमी बनना हैं जिसके लिए नए बिजनेस आयडिया हैं। सबल प्रॉडक्शन्स के बैनर तले निर्मित फ़िल्म टीटू अंबानी  निर्देशक रोहित राज गोयल , निर्माता महेंद्र विजयदान देथा और दिनेश  कुमार हैं । फिल्म में अन्य प्रमुख भूमिकाओं में रघुबीर यादव , सपना सैंड , वीरेंद्र सक्सेना , समता सागर, और बृजेंद्र काला नज़र आएँगे । फिल्म की शूटिंग उदयपुर के विभिन्न लोकेशन पर की गयी हैं । फिल्म ८ जुलाई २०२२ को सिनेमागृह  में रिलीज हो रही हैं

Content Writer: Deepender Thakur

film Titu AmbaniTitu Ambani special screeningDeepika Singh GoyalTushar Pandeybollywood

loading...