main page

'उरी' की टीम ने शहीद जवानों के परिवार वालों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, 1 करोड़ देने का किया ऐलान

Updated 17 February, 2019 12:19:45 PM

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी अटैक से पूरा देश सहम गया है। बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों ने भी हमलों की कड़ी शब्दों में निंदा की है। अमिताभ बच्चन समेत कई स्टार्स शहीदों के परिवारवालों के प्रति मदद के लिए आगे आए हैं।

मुंबई: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी अटैक से पूरा देश सहम गया है। बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों ने भी हमलों की कड़ी शब्दों में निंदा की है। अमिताभ बच्चन समेत कई स्टार्स शहीदों के परिवारवालों के प्रति मदद के लिए आगे आए हैं। वहीं, अब फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक की टीम ने शहीदों की मदद के लिए सेना कल्याण कोष को 1 करोड़ दिए हैं। 

Bollywood Tadka, विक्की कौशल इमेज, विक्की कौशल फोटो, विक्की कौशल पिक्चर, उरी इमेज, उरी फोटो, उरी पिक्चर

आतंकी हमले के शहीदों की मदद के लिए फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक की टीम ने सेना कल्याण कोष में एक करोड़ दिए हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने सोशल मीडिया इसकी जानकारी दी है। साथ में उन्होंने लोगों से भी रिक्वेस्ट की है कि शहीद परिवारों की मदद के लिए हाथ बढ़ाएं। 

Bollywood Tadka, विक्की कौशल इमेज, विक्की कौशल फोटो, विक्की कौशल पिक्चर, उरी इमेज, उरी फोटो, उरी पिक्चर

फिल्म की बात करें विक्की कौशल की ये फिल्म साल 2016 में हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित थी। फिल्म में विक्की के अलावा यामी गौतम और परेश रावल की मुख्य भूमिका में नजर आए। उरी ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। 
 

: Neha

uri hindi newspulwama attack hindi newsvicky kaushal hindi newsBollywood Hindi NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala Hindi NewsBollywood Celebrity Hindi News

loading...