main page

बॉलीवुड vs साउथ पर करण जौहर की दिल छू लेने वाली बात, बोले-'हर हिंदुस्तानी को गर्व फिर चाहे KGF 2 हो या RRR'

Updated 23 May, 2022 11:17:22 AM

हिंदी फिल्में हमेशा ही लोगों के दिलों पर अलग छाप छोड़ती हैं लेकिन इस समय हिंदी इंडस्ट्री थोड़े खराब वक्त से गुजर रही है। अब तक  जितनी भी फिल्में रिलीज हुईं कोई भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। वहीं साउथ फिल्मों का इन दिनों खूब जलवा देखने को मिल रहा है और लोगों के बीच इनकी काफी लोकप्रियता काफी देखने को मिल रही हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर  बॉलीवुड वर्सेज साउथ फिल्म इंडस्ट्री की डिबेट छाई हुई है।कई स्टार्स इस पर अपनी बात रख चुके हैं। वहीं अब प्रोड्यूसर करण जौहर ने साउथ बनाम नॉर्थ की फिल्मों पर मचे बव

मुंबई: हिंदी फिल्में हमेशा ही लोगों के दिलों पर अलग छाप छोड़ती हैं लेकिन इस समय हिंदी इंडस्ट्री थोड़े खराब वक्त से गुजर रही है। अब तक  जितनी भी फिल्में रिलीज हुईं कोई भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। वहीं साउथ फिल्मों का इन दिनों खूब जलवा देखने को मिल रहा है और लोगों के बीच इनकी काफी लोकप्रियता काफी देखने को मिल रही हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर  बॉलीवुड वर्सेज साउथ फिल्म इंडस्ट्री की डिबेट छाई हुई है।

Bollywood Tadka

कई स्टार्स इस पर अपनी बात रख चुके हैं। वहीं अब प्रोड्यूसर करण जौहर ने साउथ बनाम नॉर्थ की फिल्मों पर मचे बवाल पर जवाब दिया। जुग जुग जीयो के ट्रेलर लाॅन्च के दौरान करण जौहर एक न्यूज पोर्टल के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हम हिंदुस्तानी हैं और हमें हर इंडियन फिल्म पर गर्व होता है वह बेशक केजीएफ चैप्टर 2 हो या फिर आरआरआर।

 

करण जौहर ने आगे कहा- 'हम बहुत गर्व के साथ कह सकते हैं कि हम सब हिंदुस्तानी सिनेमा का हिस्सा है। 'पुष्पा', 'केजीएफ 2' और 'आरआरआर' सभी बढ़िया फिल्में हैं और हमें बहुत प्राउड होता है। राजामौली सर, सुकुमार और प्रशांत नील ने इस इंडियन इंडस्ट्री को निखार दिया है। हाल में ही 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने बढ़िया बिजनेस किया और आजकल 'भूल भुलैया 2' बढ़िया कमाई कर रही है। हम चाहते हैं कि जुग जुग जियो भी इसी कैटगरी में शामिल हुई है। हम जब एंटरटेन करते हैं, बेशक वह कोई भी सिनेमा हो। पंजाबी, मराठी सभी फिल्में बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। हमें अपने इंडियन सिनेमा पर गर्व होना चाहिए। हिंदुस्तानी सिनेमा ऐसे ही बढ़ते जाए।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ETimes (@etimes)

अपनी बात को आगे जारी रखते हुए करण जौहर ने कहा-'इंडियन फिल्मों के बीच कोई प्रतियोगिता नहीं है। हम सब एक साथ आगे बढ़ रहे हैं। हम सभी एक कलेक्टिव यूनिट है। हम सभी एक सिनेमा है। हम सभी का एक मकसद है कि हमारा सिनेमा ग्रो करे।'

Bollywood Tadka

वहीं करण जौहर की इन बातों पर सहमति जताते हुए वरुण धवन ने कहा 'देशभर का सिनेमा हम सभी को जोड़ने का काम करता है। हम सभी इंडियन सिनेमा की तरक्की से खुश हैं।'

Bollywood Tadka

फिल्म जुग जुग जीयो की बात करें तो इसे डायरेक्टर राज मेहता ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, नीतू कपूर जैसे स्टार्स है। 'जुग जुग जियो' 24 जून 2022 को रिलीज हो रही है।

Content Writer: Smita Sharma

filmmakerKaran Joharsouth-north cinema debateBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity

loading...