main page

#BanNetflix: मंदिर में फिल्माए तब्बू-ईशान की वेब सीरिज के किसिंग सीन को लेकर मचा बवाल,एमपी में दर्ज हुआ केस

Updated 24 November, 2020 09:02:45 AM

बाॅलीवुड एक्टर ईशान खट्टर और एक्ट्रेस तब्बू की वेब सीरिज ए सूटेबल बॉय इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। नेटफ्लिक्स पर 23 अक्टूबर को रिलीज हुई इस सीरीज के सीन को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है।

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर ईशान खट्टर और एक्ट्रेस तब्बू की वेब सीरिज 'ए सूटेबल बॉय' इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। नेटफ्लिक्स पर 23 अक्टूबर को रिलीज हुई इस सीरीज के सीन को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है।  रिलीज के लगभग 1 महीने बाद सीरीज के इस सीन को लेकर सिर्फ सोशल मीडिया पर ही बवाल नहीं है, बल्कि सियासत भी गरमा रही है।

Bollywood Tadka

ये सारा बवाल, इसमें फिल्माए गए ईशान खट्टर और तबू के बीच उस किसिंग सीन को लेकर है जिसमें सीरीज से जुड़े 2 स्टार्स मंदिर में एक दूसरे को चूमते हैं। इस सीन के बैकग्राउंड में भजन की आवाज सुनाई देती है,जिसके बाद ट्विटर पर इस फिल्म को लेकर दर्शकों ने हल्ला बोल दिया है। नेटफ्लिक्स पर फिल्माई जा रही ये वेब सीरिज इस वक्त हंगामा खड़ा कर रही है। वेब सीरिज में फिल्माए गए इस सीन को लेकर ट्विटर पर इंटरनेट यूजर्स अपना गुस्सा दिखा रहे हैं और नेटफ्लिक्स को ही बैन करने की मांग करने लगे हैं।

 

 

नेटफ्लिक्स के 2 अफसरों के खिलाफ दर्ज केस 

'ए सूटेबल बाॅय' में आपत्तिजनक दृश्यों को लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के 2 अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गृह और कानून विभाग की बैठक बुलाई है। पूरे विवाद पर राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा-'नेटफ्लिक्स over-the-top ओटीटी मीडिया प्लेटफॉर्म है जिस पर आ रहे एक कार्यक्रम ए सूटेबल बॉय में बेहद आपत्तिजनक दृश्य फिल्माए गए हैं जो एक धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करते हैं। मैंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस बात का परीक्षण किया जाए कि इन दृश्यों के आधार पर नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफार्म और कार्यक्रम के निर्माता और निर्देशक पर क्या कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

 

 

विवादित वेबसीरिज को लेकर थाना सिवल लाइन रीवा में धारा 295A का प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। फ़रियादी गौरव तिवारी के आवेदन पर उक्त प्रकरण नेटफ्लिक्स के पदाधिकारी मोनिका शेरगिल एवं अम्बिका खुराना के विरूद्ध दर्ज किया गया है।'

 


Bollywood Tadka

यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट 

एक यूजर ने लिखा- 'ऐसा ही कुछ शादी में ज़रूर आना मूवी में दिखाया था।इन्हें बनाने से पहले डर ही नही लगता।शायद इस लिए क्योंकि आज तक किसी हिन्दू ने उस तरह से विरोध ही नही किया। #bannetflixinindia #BanNetflix'

Bollywood Tadka

 

एक अन्य यूजर ने लिखा-'मंदिरों में चुम्बन के दृश्य फिल्माए ज रहे हैं और हम हाथ पे हाथ धरे बैठे हैं बेशर्मी की हद्द तो तब पार हो जाती है जब खुद हिन्दू ही BoycottNetflix करने के बजाए उसका सब्सक्रिप्शन रिचार्ज कराए बैठे हैं डूब मरो बेशर्मों।'

 

Bollywood Tadka

एक यूजर ने लिखा-'सिर्फ एक फिल्म ही नहीं, कई फिल्में ऐसी हैं, जिनमें हिंदू को गुंडा, ढोंगी बाबा के रूप में दिखाया गया है, और कई फिल्मों में गैंगस्टर ने रुद्राक्ष और टीका पहना है। बॉलीवुड में हिंदू को नेगिटिव दिखाना आम बात है।'

  Bollywood Tadka

 

 

: Smita Sharma

Ishaan KhattarTabuFIRtwo netflix officerscontroversial scenesweb seriesa suitable boyBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...