बाॅलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री से जुड़ा हर स्टार इन दिनों वेकेशन पर है। फिर चाहे वह कैटरीना कैफ का फैमिली और दोस्तों संग मालदीव ट्रिप हो या राहुल वैद्य और दिशा परमार का लंदन वेकेशन हो। अब इस लिस्ट में एक और स्टार कपल का नाम जुड़ गया है। ये स्टार कपल काजल अग्रवाल और उनके पति गौतम कीचलू हैं। काजल गोवा में वेकेशन एंजाॅय कर रही हैं।
17 Jul, 2022 03:58 PMमुंबई: बाॅलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री से जुड़ा हर स्टार इन दिनों वेकेशन पर है। फिर चाहे वह कैटरीना कैफ का फैमिली और दोस्तों संग मालदीव ट्रिप हो या राहुल वैद्य और दिशा परमार का लंदन वेकेशन हो। अब इस लिस्ट में एक और स्टार कपल का नाम जुड़ गया है। ये स्टार कपल काजल अग्रवाल और उनके पति गौतम कीचलू हैं। काजल गोवा में वेकेशन एंजाॅय कर रही हैं।

ये वेकेशन कपल के लिए बेहद खास है क्योंकि यह उनके लाडले बेटे नील कीचलू की पहली आउटिंग है। इस दौरान की एक बेहद ही प्यारी तस्वीर काजल ने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है। तस्वीर में काजल बीच किनारे अपने बेटे के साथ नजर आ रही हैं।

हालांकि तस्वीर में काजल और उनके बेटे का चेहरा नहीं दिख रहा है। इसमें सिर्फ नील के नन्हें-नन्हें पैर दिख रहे हैं जो रेत को छूने की कोशिश कर रहे हैं। इस तस्वीर के साथ काजल ने लिखा-नील का पहला हाॅलीडे🏖 #beachbaby #forthefirsttime।

इस तस्वीर के अलावा काजल ने इंस्टा पर भी एक पोस्ट किया है। इसमें भी नील के नन्हें पैर ही नजर आ रहे हैं जो बीच के पानी को छू रहे हैं।
इससे पहले काजल ने अपने बर्थडे पर बेटे संग एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर के जरिए काजल ने बेटे नील का चेहरा रिवील कर दिया है। शेयर की तस्वीर में काजल नील को बाहों में लिए हैं। वह नील को किस देने की कोशिश करते हुए दिख रही हैं। वहीं नील अपनी मां को देख रहे हैं। काजल अग्रवाल और बिजनेसमैन गौतम किचलू ने 30 अक्टूबर 2020 को शादी रचाई थी। कपल ने 19 अप्रैल 2022 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया।