main page

शानदार म्यूजिक और दमदार एक्शन से बॉलीवुड को टक्कर दे रही पहली इंडो-नेपाली फिल्म 'प्रेम गीत'

Updated 25 September, 2022 03:39:51 PM

प्रेम गीत सीरीज की तीसरी फिल्म 'प्रेम गीत 3' रिलीज़ हो चुकी है जिसमें शानदार म्यूजिक और दमदार एक्शन का कॉम्बिनेशन है इससे पहले भी सीरीज के दो पार्ट नेपाली भाषा में रिलीज हो चुके हैं और अब फिल्म की रीच को बढ़ाने के लिए मेकर्स ने फिल्म के थर्ड पार्टी यानी की प्रेम गीत 3 को हिंदी में डब किया है  रिलीज क

Rating :  4.5

शानदार म्यूजिक और दमदार एक्शन से बॉलीवुड को टक्कर दे रही पहली इंडो-नेपाली फिल्म 'प्रेम गीत'

Cast :  प्रदीप खड़का(Pradeep Khadka) , क्रिस्टीना गुरुंग (Kristina Gurung)
Director: चेतन गुरुंग (Chhetan Gurung)

प्रेम गीत सीरीज की तीसरी फिल्म 'प्रेम गीत 3' रिलीज़ हो चुकी है जिसमें शानदार म्यूजिक और दमदार एक्शन का कॉम्बिनेशन है इससे पहले भी सीरीज के दो पार्ट नेपाली भाषा में रिलीज हो चुके हैं और अब फिल्म की रीच को बढ़ाने के लिए मेकर्स ने फिल्म के थर्ड पार्टी यानी की प्रेम गीत 3 को हिंदी में डब किया है  रिलीज के पहले ही दिन इंडिया में इस फिल्म का जादू देखने को मिला है. प्रेम गीत 3 ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बेहद ही शानदार कमाई की है.

कहानी – 

फिल्म की कहानी फिल्म के हीरो प्रेम (प्रदीप खड़का) की है जो कि शुभ मुहूर्त में पैदा हुआ है। प्रेम को इलाके के पास ही स्थित गांव में रहने वाली लड़की गीत (क्रिस्टीना गुरुंग) से प्यार हो जाता है। प्रेम एक राजा है तो वहीं दूसरी तरफ गीत एक गरीब तबके से है और प्रेम के पिता को प्रेम और गीत का रिश्ता पसंद नहीं है। प्रेम के पिता चाहते हैं कि प्रेम खजाक के सिंहासन की गद्दी संभाले, लेकिन दूसरी तरफ प्रेम का बड़ा भाई भी खजाक के सिंहासन की गद्दी चाहता है। अब प्रेम साम्राज्य की गद्दी चुनेगा या फिर अपने प्यार यानी गीत को। यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी। 

एक्टिंग – 
प्रेम गीत 3 के जरिए ‘इंडियन आइडल’ सीजन 12 के विजेता पवनदीप राजन ने एक म्यूजिक कम्पोज़र के तौर पर अपना डेब्यू किया है. उन्होंने इस फिल्म के गाने ‘कोई न कोई नाता है’ को कंपोज किया है, जिसे जूबिन नौटियाल ने अपनी आवाज दी है. जिसे दर्शकों द्वारा भरपूर प्यार मिला , फिल्म के हीरो प्रदीप खड़का  प्रदीप खड़का ने रोमांटिक और एक्शन सीन्स काफी बढ़िया किए हैं। क्रिस्टीना गुरुंग ने भी शानदार काम किया है और फिल्म में वो काफी खूबसूरत भी लग रही हैं

रिव्यू -  
फिल्म का प्रेजेंटेशन लाजवाब और स्क्रीनप्ले बहुत खूब है लाजवाब विजुअल इफेक्ट्स और जानदार म्यूजिक फिल्म की जान है। फिल्म की एडिटिंग और डबिंग भी बढ़िया है। फिल्म के डायलॉग भी काफी अच्छे लिखे गए है कुल मिलकर ये फिल्म दिन बना देने वाली है

News Editor: Dishant Kumar

Prem Geetbollywoodmumbaipunjab kesarimovielatest

loading...