main page

'2 गर्भपात के बावजूद भी नहीं मानी हार' गीता बसरा ने बयां किया मिसकैरेज का दर्द, बताया पति हरभजन ने कैसे दिया साथ

Updated 05 December, 2021 12:23:14 PM

कुछ महीने पहले एक्ट्रेस गीता बसरा और उनके पति हरभजन सिंह बेटे जोवन के पेरेंट्स बने हैं। इससे पहले कपल को एक बेटी है, जिसका नाम हिनाया है। जीवन में बेटे और बेटी के आशीर्वाद से कपल की फैमिली कंप्लीट हो गई है, जिससे दोनों अपनी लाइफ में बेहद खुश हैं। गीता बसरा इन दिनों बेटे और बेटी की परवरिश पर पूरा ध्यान दे रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के एक बुरे दौर का खुलासा किया, जिससे वो पूरी तरह टूट सी गई थीं। जिसने गीता बसरा को पूरी तरह झकझोर कर रख दिया था, वो था शादी के बाद उनका मिसकैरेज

बॉलीवुड तड़का टीम. कुछ महीने पहले एक्ट्रेस गीता बसरा और उनके पति हरभजन सिंह बेटे जोवन के पेरेंट्स बने हैं। इससे पहले कपल को एक बेटी है, जिसका नाम हिनाया है। जीवन में बेटे और बेटी के आशीर्वाद से कपल की फैमिली कंप्लीट हो गई है, जिससे दोनों अपनी लाइफ में बेहद खुश हैं। गीता बसरा इन दिनों बेटे और बेटी की परवरिश पर पूरा ध्यान दे रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के एक बुरे दौर का खुलासा किया, जिससे वो पूरी तरह टूट सी गई थीं।


जिसने गीता बसरा को पूरी तरह झकझोर कर रख दिया था, वो था शादी के बाद उनका मिसकैरेज। गीता का एक नहीं बल्कि दो बार मिसकैरेज हुआ था। उस दौरान वो किस मेंटल ट्रॉमा से गुज़री, उन्होंने खुद को कैसे संभाला और जोवन को किस स्थिति में जन्मा, इन सब पर उन्होंने खुलकर बात की।

Bollywood Tadka


गीता बसरा ने बताया, 'गर्भपात एक महिला के जीवन का सबसे बुरा दौर होता है। साथ ही, गर्भपात आम हो गया है। हमारी जीवनशैली शायद इसका कारण है। मुझे लगता कि उन महिलाओं के बात करने की जरूरत है क्योंकि इसके होने से दुनिया खत्म नहीं हो जाती। आप उम्मीद नहीं खो सकते। मेरे लिए ये एक स्ट्रगल था। लेकिन मैंने हार नहीं मानी। हरभजन और मैंने दूसरे बच्चे के लिए प्रयास करना बंद नहीं किया।'

 

डॉक्टर का आभार जताते हुए गीता बोलीं- 'वह बहुत पॉजिटिव थे और उन्होंने मेरी इस दौरान काफी मदद की। मैं नेगेटिव नहीं होना चाहती थी। हां चिंता थी कि फिर से किसी भी ट्रॉमा से न गुजरना पड़े। मगर विश्‍वास करिए मैं अपने दूसरे गर्भपात के एक या दो महीने बाद से ही अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही थी। ऐसी कोई बात नहीं है कि आप एक निश्चित समय बीत जाने तक फिर से कोशिश नहीं कर सकते। Google पर बहुत अधिक जानकारी है। मैं यह कहना चाहूंगी कि अच्छा होगा कि हम अपने डॉक्टरों की बात सुनें। डॉक्टर पेशेवर हैं, वह हमारे शरीर को जानते हैं और वे जानते हैं कि हम किस बारे में बात कर रहे हैं।'


आगे पति हरभजन की तारीफ करते हुए गीता बोलीं- भज्जी बहुत सपोर्टिव थे। मैं और हरभजन दोनों तैयार थे। वो हमेशा मेरे साथ गायनी के यहां जाते थे। उन्होंने शायद ही मेरे आखिरी तीन महीनों में कोई असाइनमेंट लिया हो। IPL के उस एक महीने को छोड़कर, वह लगातार मेरे साथ थे। यह बहुत अच्छा है। अगर गर्भावस्था के दौरान पिता आसपास होता है तो पिता और बच्चे के बीच संबंध जल्दी शुरू हो जाते हैं।'


बता दें, गीता बसरा और हरभजन सिंह ने साल 2015 में शादी रचाई थी। शादी के एक साल बाद एक्ट्रेस ने बेटी हिनाया को जन्म दिया। वहीं बेटी के जन्म के चार साल बाद गीता को बेटा हुआ।


वर्क फ्रंट की बात करें तो गीता ने साल 2006 में फिल्म 'दिल दिया है' से डेब्यू किया था। इसके बाद वह 'द ट्रेन', 'जिला गाजियाबाद', 'सेकंड हैंड जवानी' जैसी फिल्मों में नजर आईं। उन्हें आखिरी बार साल 2016 में पंजाबी फिल्म 'लॉक' में देखा गया था।

Content Writer: suman prajapati

Geeta Basrarevealsmiscarriagessecond babyBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...