main page

63वें ग्रैमी अवॉर्ड्स 2021: 28वीं बार पुरस्कार जीत बियाॅन्से ने रचा इतिहास, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट

Updated 15 March, 2021 01:24:10 PM

अमेरिका के लॉस एंजल्सि में 63वें ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया। कॉमेडियन और टॉक शो होस्ट ट्रेवर नोआह ने ग्रैमी अवॉर्ड्स को होस्ट किया। पहले अवॉर्ड शो 31 जनवरी को होने वाला था बाद में 14 मार्च को शिफ्ट कर दिया गया। इस बार शो स्टेप्ल्स सेंट में नहीं बल्कि लॉस एंजलिस कन्वेंशन सेंटर में हुआ।

मुंबई. अमेरिका के लॉस एंजल्सि में 63वें ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया। कॉमेडियन और टॉक शो होस्ट ट्रेवर नोआह ने ग्रैमी अवॉर्ड्स को होस्ट किया। पहले अवॉर्ड शो 31 जनवरी को होने वाला था बाद में 14 मार्च को शिफ्ट कर दिया गया। इस बार शो स्टेप्ल्स सेंट में नहीं बल्कि लॉस एंजलिस कन्वेंशन सेंटर में हुआ। आइए देखते हैं ग्रैमी अवॉर्ड 2021 के विजेताओं की लिस्ट....

Bollywood Tadka
ग्रैमी अवॉर्ड्स 2021 विजेताओं की लिस्ट

सॉन्ग ऑफ द ईयर (सॉन्ग राइटर्स अवॉर्ड)- आई कान्ट ब्रीद, एचईआर, डर्न्सट एमिली II और टियारा थॉमस

बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस- वाटरमेलन शुगर, हैरी स्टाइल्स

बेस्ट कंट्री एलबम- वाइल्ड कार्ड, मिरांडा लैम्बर्ट

बेस्ट न्यू आर्टिस्ट- मेगन थी स्टेलियन

बेस्ट ट्रेडिशनल पॉप वोकल एलबम- अमेरिकन स्टैंडर्ड, जेम्स टेलर

बेस्ट डांस/इलेक्ट्रॉनिक एलबम- बुब्बा, केट्रानाडा

बेस्ट रॉक एलबम- द न्यू एबनॉर्मल, द स्ट्रोक्स

बेस्ट अल्टरनेटिव म्यूजिक एलबम- फेच द बोल्ट कटर्स, फियोना एप्पल
बेस्ट प्रोग्रेसिव आर एंड बी एलबम- इट इज व्हाट इट इज, थंडरकैट

बेस्ट रैप एलबम- किंग्स डिजिज, नास

बेस्ट जैज वोकलल एलबम- सिक्रेट्स आर द बेस्ट स्टोरीज, कर्ट एलिंग फीचरिंग डेनिलो पेरेज

बेस्ट जैज इंस्ट्रूमेंटल एलबम- ट्राइलॉजी 2, चिक कोरिया, क्रिस्टियन मैकब्राइड और ब्रायन ब्लेड

बेस्ट कंटेम्पररी क्रिस्टियन म्यूजिक एलबम- जीसस इज किंग, कानये वेस्ट

बेस्ट स्पोकेन वर्ड एलबम- ब्लोआउट- करप्टेड डेमोक्रेसी, रोग स्टेट रशिया, और द रिचेस्ट, मोस्ट डिस्ट्रक्टिव इंडस्ट्री ऑन अर्थ, रशेल मैडो

बेस्ट कॉमेडी एलबम- ब्लैक मित्जवाह, टिफनी हैडिश

बेस्ट कॉम्पिलेशन साउंडट्रैंक फॉर विजुअल मीडिया- जोजो रैबिट

बेस्ट स्कोर साउंडट्रैक फॉर विजुअल मीडिया- जोकर

प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर, नॉन क्लासिकल- एंड्रयू वाट

बेस्ट म्यूजिक वीडियो- ब्राउन स्किन गर्ल, बियांसे विद ब्लू इवी

बेस्ट म्यूजिक फिल्म- लिंटा रोन्सटाड- द साउंड ऑफ माई वायस, सिंटा रोन्सटाड


इस साल एक बार फिर से बियॉन्से ने महिला आर्टिस्ट का ग्रैमी अपने नाम किया है। बियॉन्से अब तक कुल 28 ग्रैमी अपने नाम कर चुकी हैं। आज का अवॉर्ड अपने नाम करने के बाद बियॉन्से पहली महिला आर्टिस्ट हैं, जिन्होंने इतने ग्रैमी अपने नाम किये हैं।

Bollywood Tadka

Content Writer: Parminder Kaur

grammy awards 2021completelistwinnersHollywood NewsLatest Hollywood NewsHollywood Celebrity NewsHollywood Cinema GossipToday Top Hollywood News

loading...