टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कपल गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी की खुशियां इन दिनों सातवें आसमान पर हैं। शादी के 11 साल बाद जहां गुरमीत-देबिना बेटी लियाना के पेरेंट्स बने, वहीं कुछ महीनों बाद ही कपल को दुसरे बच्चे का आशीर्वाद मिला। दो बेटियों के पेरेंट्स बन कपल की खुशियों में चार-चांद लग गए। वहीं अब हाल ही
03 Dec, 2022 09:59 AM बॉलीवुड तड़का टीम. टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कपल गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी की खुशियां इन दिनों सातवें आसमान पर हैं। शादी के 11 साल बाद जहां गुरमीत-देबिना बेटी लियाना के पेरेंट्स बने, वहीं कुछ महीनों बाद ही कपल को दुसरे बच्चे का आशीर्वाद मिला। दो बेटियों के पेरेंट्स बन कपल की खुशियों में चार-चांद लग गए। वहीं अब हाल ही में दोनों ने मिलकर नया घर खरीदा है और इससे जुड़ी तस्वीरें कपल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।

अपने नए घर की तस्वीर शेयर करते हुए देबीना, नई शुरुआत के लिए चियर्स, ओम नम: शिवाय।" नया घर खरीदने के बाद कपल की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।

फिलहाल उनके घर में इंटीरियर का काम चल रहा है। इसी बीच वहां दोनों अपनी देखरेख में घर का एक-एक कोना ध्यान से सजवाते नजर आए।

सामने आई तस्वीरों में दोनों को अपनी देख रेख में घर का काम करवाते देखा जा सकता है। वहीं इस दौरान कपल मिलकर चीयर्स भी करता नजर आ रहा है और मस्तीभरे पोज दे रहा है।

इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस और स्टार्स कपल को नए घर के लिए बधाइयां भी दे रहे हैं।
बता दें, गुरमीत-देबीना ने अप्रैल में बड़ी बेटी लियाना को जन्म दिया था। वहीं लियाना के बाद 7 महीनों बाद कपल ने नवंबर में अपनी दूसरी बेटी का स्वागत किया, जिसके नाम का अभी उन्होंने खुलासा नहीं किया है।