गुरु रंधावा के एल्बम मैन ऑफ़ द मून " के सॉन्ग फेक लव का म्यूजिक वीडियो हुआ रिलीज़ - भूषण कुमार ने किया प्रोड्यूस
12 Sep, 2022 04:30 PMनई दिल्ली। भूषण कुमार के सहयोग से गुरु रंधावा ने अपने एल्बम 'मैन ऑफ द मून' का एक और सक्सेसफुल ट्रैक 'फेक लव' के म्यूजिक वीडियो आज रिलीज़ किया किया। संजॉय द्वारा कंपोज्ड और मिक्स्ड , रॉयल मान और अमर संधू के गीतों के साथ और रयान शनहान द्वारा महारत हासिल, 'फेक लव' की एक बहुत ही अलग साउंड है जो इसके पेसी और थ्रिलिंग संगीत वीडियो में परिलक्षित होती है।
रूपन बल द्वारा निर्देशित और अनमोल रैना द्वारा डिजाइन और संकल्पित, गुरु के 'फेक लव' के संगीत वीडियो में गुरु के साथ-साथ संजय और अमर संधू भी नज़र आ रहे हैं , जो एक अप्रत्याशित मोड़ लेता है। इस गाने को इंटरनेशनल लोकेशन सोफ़िया, बुल्गारिया में शूट किया गया है , जिसमें एक नई कहानी के साथ डिफरेंट साइट को एक्सप्लोर किया है । हर बिट को एक अंतरराष्ट्रीय संगीत वीडियो की तरह देखते हुए, इस गाने के विसुअल इफेक्ट्स और शार्प एडिटिंग का काम दिलप्रीत ने किया है।
भूषण कुमार कहते हैं, "फेक लव एक प्रोग्रेसिव म्यूजिक ट्रैक है और ये म्यूजिक वीडियो भी उस गति को दर्शाता है। इस गाने की स्टोरी लाइन आप को निश्चित रूप से अपनी और आकर्षित करेगी।