main page

'वर्साचे वैम्पायर' बन 'कुकी मॉन्स्टर' पति जस्टिन बीबर के साथ हैलोवीन पार्टी में पहुंची हैली, ब्लैक ब्रालेट में हसीना का दिखा बोल्ड लुक

Updated 01 November, 2022 02:16:26 PM

पाॅप सिंगर जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी हैली बीबर हाॅलीवुड इंडस्ट्री के चर्चित कपल्स में से एक हैं। कपल को अक्सर डिनर डेट या आउटिंग के दौरान स्पाॅट किया जाता है। हाल ही में ये कपल स्टार-स्टडेड हैलोवीन बैश पहुंचा। इस दौरान दोनों का भूतिया लुक देखने को मिला। लुक की बात करें हैली ब्लैक ब्रालेट और शाॅर्ट्स में बोल्ड दिखीं।

लंदन: पाॅप सिंगर जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी हैली बीबर हाॅलीवुड इंडस्ट्री के चर्चित कपल्स में से एक हैं। कपल को अक्सर डिनर डेट या आउटिंग के दौरान स्पाॅट किया जाता है। हाल ही में ये कपल स्टार-स्टडेड हैलोवीन बैश पहुंचा।

Bollywood Tadka

इस दौरान दोनों का भूतिया लुक देखने को मिला। लुक की बात करें हैली ब्लैक ब्रालेट और शाॅर्ट्स में बोल्ड दिखीं।

Bollywood Tadka

 रेड लिपस्टिक, नकली वैम्प दांत, चेहरे पर खून का निशान बनाए हसीना ने 'वर्साचे वैम्पायर' लुक कैरी किया। वहीं जस्टिन ने 'कुकी मॉन्स्टर' के लुक में नजर आए। फैंस कपल की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

Bollywood Tadka

 

Bollywood Tadka

 

Content Writer: Smita Sharma

Hailey BieberVersace VampireHusbandJustin BieberHalloween partyHollywood NewsLatest Hollywood NewsHollywood Celebrity NewsHollywood Cinema GossipToday Top Hollywood News

loading...