main page

रंजीत बावा के जन्मदिन पर जाने उनसे जुड़ी कुछ बातें

Updated 15 March, 2018 12:06:21 AM

पंजाब के मशहूर गायक रंजीत बावा का 14 मार्च को जन्मदिन होता है। रंजीत बावा का जन्म 14 मार्च 1989 को गुरदासपुर के एक गांव में हुआ। उन्होंने पंजाब के लोगों...

रंजीत बावा के बारे में कुछ दिलचस्प बातें :  पंजाब के मशहूर गायक रंजीत बावा (Ranjit Rawa) का 14 मार्च को जन्मदिन होता है। रंजीत बावा का जन्म 14 मार्च 1989 को गुरदासपुर के एक गांव में हुआ। उन्होंने पंजाब के लोगों को बहुत अच्छे अच्छे गानें दिए है। रंजीत बावा अपने माँ से बहुत प्यार करते है। रंजीत बावा के पिता की मौत तब हुई जब रंजीत महज 2 साल के थे। 

रंजीत बावा के हिट गाने (Ranjit Bawa Top Song)


रंजीत बावा ने यारी चंडीगढ़ वालिए नी तेरी, तेरे हथा च मोबाइल,जे माय चलयो पटियाले,जटा दी ट्राली बणे तीन लख दी, गीदड़ा दा बणेया ग्रुप फिरदा कैंदे शेर मारना, नी सरदारनिये तैनू उमर मेरी लग जावे जैसे कई हिट गाने दिए हैं। इन हिट गानों से लोगों के बीच रंजीत बावा ने अपनी खास पहचान बनाई। इसके साथ ही रंजीत बावा ने कई सुपर हिट पंजाबी मूवी में भी काम किया। 

: Konika

ranjit bawaरंजीत बावाranjit bawa birthdayPunjabi Celebrity News in HindiPollywood Gossips Hindi NewsPollywood News and GossipRanjit Bawa Top Song

loading...