तमिल एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट हरीश कल्याण ने अपने फैंस के साथ एक खुशखबरी शेयर की है। एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड नर्मदा उदयकुमार के साथ सगाई कर ली है। हरीश ने दशहरे के शुभ दिन पर मंगेतर संग अपनी कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर अपनी सगाई की जानकारी लोगों को दी, जिसके बाद फैंस कपल को खूब बधाइयां दे रहे हैं।
06 Oct, 2022 12:31 PMबॉलीवुड तड़का टीम. तमिल एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट हरीश कल्याण ने अपने फैंस के साथ एक खुशखबरी शेयर की है। एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड नर्मदा उदयकुमार के साथ सगाई कर ली है। हरीश ने दशहरे के शुभ दिन पर मंगेतर संग अपनी कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर अपनी सगाई की जानकारी लोगों को दी, जिसके बाद फैंस कपल को खूब बधाइयां दे रहे हैं।

हरीश ने अपने ट्विटर हैंडल पर सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- “मेरे पूरे दिल से, मेरे पूरे जीवन के लिए। मुझे अपनी होने वाली पत्नी नर्मदा उदयकुमार का परिचय कराते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। लव यू टू बिट्स। भगवान के आशीर्वाद के साथ, जैसा कि हम हमेशा के लिए शुरू करते हैं, हम आप सभी से, अभी और हमेशा प्यार को दोगुना करना चाहते हैं। ”
इस खबर के बाद कपल को फैंस की खूब बधाइयां मिल रही हैं।

बता दें, हरीश कल्याण बिग बॉस तमिल सीजन 1 में अपने अभिनय के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते हैं, जहां वह सेकेंड रनर अप बने थे। इसके अलावा वह सिंधु समवेली, पोरियालन, विल अंबु और प्यार प्रेमा काधल में भी नजर आ चुके हैं। वहीं हरीश के पास अब नूरू कोडी वानाविल, स्टार और डीजल जैसी फिल्में पाइपलाइन में हैं।