टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 के रेड कार्पेट पर शिरकत की। ये हिना खान का डेब्यू था। कान्स में हिना ने अपने कातिलाना अंदाज से सबको मदहोश कर दिया। रेड कारपेट पर वह बेहद खूबसूरत और कॉन्फिडेंट नजर आईं।
16 May, 2019 10:38 AMमुंबई:टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 के रेड कार्पेट पर शिरकत की। ये हिना खान का डेब्यू था। कान्स में हिना ने अपने कातिलाना अंदाज से सबको मदहोश कर दिया। रेड कार्पेट पर वह बेहद खूबसूरत और कॉन्फिडेंट नजर आईं।

हिना ने इस डेब्यू के लिए Ziad Nakad के डिजाइनर का सिल्वर शिमरी गाउन पहना था।

मिनिमल मेकअप, न्यूड लिपस्टिक और हेयर बन उनके लुक को परफेक्ट बना रहा था।

इस लुक में हिना काफी स्टनिंग लग रही थी। वहां हिना ने कई पोज दिए।

बता दें कि हिना खान की शॉर्ट फिल्म 'लाइन्स' की स्क्रीनिंग भी कान्स में रखी गई है।

फिल्म को हुसैन खान ने डायरेक्ट किया है। इसमें वो स्ट्रॉन्ग वुमैन का किरदार निभाएंगी।

उनका रोल जिम्मेदार और आत्मनिर्भर लड़की का है। फ्रेंच रिवेरा में 72वां कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज 14 मई को हुआ। ये 25 मई तक चलेगा।





