main page

सिरफिरे आशिक की कहानी बयां करता है हिना की 'हैक्ड' का ट्रेलर, सस्पेंस के साथ दिखेगा हाॅटनेस का तड़का

Updated 21 January, 2020 11:25:54 AM

एक्ट्रेस हिना खान की मचअवेटिड फिल्म ''हैक्ड'' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। फिल्म की कहानी टाइटल की तरह ही एक हैकर के इर्द-गिर्द घूमती है। ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि वह हिना पूरा डेटा हैक कर लेता है और फिर उन्हें ब्लैकमेल करता है।

मुंबई: एक्ट्रेस हिना खान की मचअवेटिड फिल्म 'हैक्ड' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। फिल्म की कहानी टाइटल की तरह ही एक हैकर के इर्द-गिर्द घूमती है। ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि वह हिना पूरा डेटा हैक कर लेता है और फिर उन्हें ब्लैकमेल करता है।

Bollywood Tadka

फिल्म में हिना के साथ रोहन शाह मुख्य भूमिका में हैं। रोहन ने फिल्म में एक ऐसे सिरफिरे आशिक का रोल अदा किया है, जो कि हैकर है।

Bollywood Tadka

फिल्म में रोहन उनके लुक को देखकर प्यार करने लगता है। हिना उसे कम उम्र का हवाला देती है, लेकिन वह नहीं मानता।

Bollywood Tadka

बाद में रोहन अपनी हैक स्किल से हिना की मेल आइडी से लेकर मोबाइल तक सभी हैक कर लेता है।

Bollywood Tadka

हिना की फिल्म फिल्म में सस्पेंस के साथ ड्रामा का तड़का है। फिल्म के ट्रेलर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। यह फिल्म 7 फरवरी, 2020 को रिलीज हो रही है।

Bollywood Tadka

Bollywood Tadka

 

: Smita Sharma

hina khanrohan shahstarrerhackedtraileroutBollywoodBollywood News and GossipcelebrityLatest Television  NewsTV Celebs Actors Gossip NewsTV Entertainment NewsTV Reality shows Updates

loading...