main page

बर्थडे पर पति हर्ष लिंबाचिया ने भारती को दिए कीमती तोहफे, गिफ्ट किया डेढ़ लाख का बैग और डायमंड ईयरिंग

Updated 06 July, 2022 01:59:11 PM

बॉलीवुड की लाफ्टर क्वीन अपने ही अंदाज के चलते सुर्खियों में रहती हैं। वह लोगों को हंसने का कभी कोई मौका नहीं छोड़ती और उनका ये अंदाज फैंस को खूब पसंद आता है। हाल ही में भारती ने अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर उन्हें उनके पति और प्रोड्यूसर हर्ष लिंबाचिया ने कीमती तोहफे दिए, जिसका खुलासा कॉमेडियन ने यू-ट्यूब पर एक वीडियो शेयर कर किया है।

मुंबई. बॉलीवुड की लाफ्टर क्वीन अपने ही अंदाज के चलते सुर्खियों में रहती हैं। वह लोगों को हंसने का कभी कोई मौका नहीं छोड़ती और उनका ये अंदाज फैंस को खूब पसंद आता है। हाल ही में भारती ने अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर उन्हें उनके पति और प्रोड्यूसर हर्ष लिंबाचिया ने कीमती तोहफे दिए, जिसका खुलासा कॉमेडियन ने यू-ट्यूब पर एक वीडियो शेयर कर किया है।

 

Bollywood Tadka

 

वीडियो शेयर कर भारती सिंह ने बताया कि वो बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए महाराष्ट्र के आम्बी वैली एक दोस्त के घर गए थे, जहां उन्होंने परिवार के लोगों के बीच ही छोटा-सी पार्टी की। 

Bollywood Tadka

 

भारती ने बताया कि हर्ष ने उनके बर्थडे को खास बनाने के लिए हर्ष ने कोई कमी नहीं की। हर्ष ने गुची और एडिडास के कोलैबोरेशन का लिमिटेड एडिशन बैग भारती को गिफ्ट किया। इस बैग की कीमत एक लाख 74 हजार 465 रुपए है। भारती ने बताया कि वो इस बैग को खरीदना चाहती थीं। हर्ष ने भारती को सिर्फ बैग ही नहीं, बल्कि डायमंड ईयररिंग्स भी गिफ्ट किए।

 


तो बर्थडे पर अपनी लेडीलव को कीमती गिफ्ट देकर हर्ष ने कॉमेडियन का दिल जीत लिया। फैंस को भी हर्ष का भारती के लिए ये प्यार काफी पसंद आया।

 

Bollywood Tadka


बता दें, हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह ने 3 अप्रैल, 2022 को बेटे का इस दुनिया में स्वागत किया था। वैसे कपल अपने लाडले के नाम लक्ष्य रखा है, लेकिन दोनों अपने वारिस को प्यार से गोला कहकर पुकारते हैं।

Content Writer: suman prajapati

husbandHaarsh LimbachiyaagiftedBharti Singhprecious giftBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity NewsEntertainment

loading...